Homeराज्यटीएमयू अब फ्रांस के विवि संग देगी ज्वाइंट डिग्री

टीएमयू अब फ्रांस के विवि संग देगी ज्वाइंट डिग्री

वर्ल्ड क्लास एजुकेशन के सपने को नए पंख : एमएससी-एआई इंजीनियरिंग और एमएससी-डेटा इंजीनियरिंग के इन रेगुलर कोर्स का स्ट्रक्चर वन प्लस वन है
स्टुडेंट्स प्रथम वर्ष टीएमयू कैंपस, जबकि अंतिम वर्ष में ऐवनसिटी स्कूल, फ्रांस में करेंगे अध्ययन

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के वर्ल्ड क्लास एजुकेशन के सपने को नए पंख मिलेंगे। ऐवनसिटी स्कूल फॉर टेक्नोलॉजी, बिजनेस एंड सोसाइटी, फ्रांस के संग हुए इंटरनेशनल कोलेबोरेशन के तहत टीएमयू के स्टुडेंट्स को अब टीएमयू और फ्रांस के प्राइवेट विश्वविद्यालय की ज्वाइंट डिग्री मिलेंगी। एमएससी- एआई इंजीनियरिंग और एमएससी- डेटा इंजीनियरिंग के इन रेगुलर कोर्स का स्ट्रक्चर वन प्लस वन है। मसलन, स्टुडेंट्स प्रथम वर्ष टीएमयू कैंपस, जबकि अंतिम वर्ष में ऐवनसिटी स्कूल फॉर टेक्नोलॉजी, बिजनेस एंड सोसाइटी, फ्रांस में अध्ययन करेंगे। इस इंटरनेशनल कोलेबोरेशन के तहत इन प्रोग्राम्स में सत्र 2024-25 से अध्ययन प्रारम्भ हो जाएगा। टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन और जीवीसी श्री मनीष जैन कहते हैं, टीएमयू इंटरनेशनल कोलेबोरेटिव प्रोग्राम शुरू करने वाली यूपी की पहली यूनिवर्सिटी बन गई है। इन प्रोग्राम्स के लिए टीएमयू सरीखी प्राइवेट यूनिवर्सिटी का फ्रांस की ऐवनसिटी स्कूल फॉर टेक्नोलॉजी, बिजनेस एंड सोसाइटी जैसे निजी विश्वविद्यालय से अनुबंध हुआ है। इन नए प्रोग्राम्स से टीएमयू के सीसीएसआईटी को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलेगी। एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन कहते हैं, छात्र दो साल के वर्क परमिट वीजा के लिए पात्र होंगे। इन प्रोग्राम्स के जरिए टीएमयू छात्रों के लिए विभिन्न वैश्विक करियर अवसरों के द्वार खुल जाएंगे। दो वर्षीय एमएससी- एआई इंजीनियरिंग और एमएससी- डेटा इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स में कम्यूटर साइंस-सीएस, कम्प्यूटर एप्लिकेशन-सीए, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी- आईटी में यूजी के छात्र पात्र होंगे, जबकि एमसीए, एमटेक- सीएस, आईटी के स्टुडेंट्स भी इसमें प्रवेश ले सकेंगे।


वीसी प्रो.वीके जैन कहते हैं,ये प्रोग्राम्स यूनिवर्सिटी की विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित होंगे। सीसीएसआईटी के प्राचार्य प्रो. आरके द्विवेदी कहते हैं, स्टुडेंट्स-फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत टीएमयू स्टुडेंट्स और फैकल्टी भी लाभ उठा सकेंगे। इन प्रोग्राम्स के तहत स्टुडेंट्स को अभिनव और प्रासंगिक शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता के संग-संग दूसरे वर्ष फ्रांस में इंटर्नशिप/अप्रेंटिसशिप का प्रावधान है। टीएमयू का ऐवनसिटी स्कूल फॉर टेक्नोलॉजी, बिजनेस एंड सोसाइटी, फ्रांस के साथ एमओयू पहले ही हो चुका है। एमओयू में सात बिन्दुओं- ज्वाइंट रिसर्च प्रोजेक्ट, एक्सचेंज ऑफ एकेडमिक इनफॉर्मेशन मैटेरियल एंड फेसेलिटीज, स्टुडेंट्स एक्सचेंज, फैकल्टी एक्सचेंज, ऑर्गेनाइजिंग पार्टीशिपेशन इन ज्वाइट सिम्पोजियम, डवल्पिंग आर्टिकुलेटर फॉर ट्यूनिंग ज्वाइंट प्रोग्राम्स और प्रमोटिंग सच अदर एक्टीविटीज आदि को लेकर सहमति बनी है। वैश्विक बाजार के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी इंजीनियरिंग और डेटा इंजीनियरिंग नई प्रोद्यौगिकी हैं। माना यह जाता है, इन पीजी डिग्रियों के बाद छात्रों का 40 बरस का स्वर्णिम करियर सुरक्षित हो जाएगा। सीनियर मैनेजर एएसआईए श्री अमोद भट्ट कहते हैं, ऐवनसिटी एआई/एमएल और डाटा मैनेजमेंट के अध्ययन के लिए समर्पित है। यूनिवर्सिटी फ्रांस सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी एंड शिक्षा मंत्रालय से पूर्णतः वित्तपोषित और मान्यता प्राप्त है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments