बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में भारत सरकार के निर्देशानुसार गठित जिला स्तरीय कार्यान्वयन और निगरानी कमेटी (डीएनआईएमसी) की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिला सहकारी बैंक लि० बदायूँ से सम्बद्ध 132 बी-पैक्स में कम्प्यूटराइजेशन की स्थिति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने बी0पैक्स के कम्प्यूटराइजेशन का कार्य प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि बी-पैक्स के कम्प्यूटरीकरण होने के उपरान्त कृषकों को समिति द्वारा उपलब्ध की जा रही सभी सेवायें ऑनलाईन प्राप्त होंगीं तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होगी। साथ ही राज्य सरकार द्वारा सभी बी-पैक्स की कैश एण्ड कैरी ऋण सीमा रू0 10.00 लाख स्वीकृत की गयी है, जिस पर ब्याज की आपूर्ति भारत सरकार/राज्य सरकार स्तर से की जायेगी।
बैठक में उप महाप्रबंधक सहकारी बैंक हरिबाबू भारती ने बताया कि प्रथम चरण में चयनित 33 बी-पैक्स का कम्प्यूटराइजेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है। 24 जनवरी 2024 को 33 बी-पैक्स का अनुमोदन कर पूर्व में प्रेषित किया जा चुका है। शेष 66 सक्रिय समितियों को पैक्स कम्प्यूटराइजेशन शीर्ष बैंक के निर्देशों के क्रम में शनिवार को आहूत कंमेटी की बैठक में चयनित कर अनुमोदित किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में कार्यरत सभी बी-पैक्स पर उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहेगी, जिससे कृषकों को उर्वरक/बीज आदि की कोई समस्या नहीं रहेगी।
इस अवसर पर कमेटी सदस्य बी पैक्स सचिव सुखौरा, बी पैक्स सचिव बिनावर, बी पैक्स सचिव पपगाँव, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता एवं जी०एम०/टेलीकॉम डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (टी०डी०एम०) बी०एस०एन०एल० आदि मौजूद रहे।