बदायूँ। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने 04 जून 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए मंडी समिति बदायूं में होने वाली मतगणना की तैयारियों के संबंध में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मोबाइल पर मतगणना के दिन मतगणना परिसर में प्रतिबंध रहेगा।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में आहूत बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने साफ सफाई, प्रकाश, सुरक्षा, खानपान की व्यवस्था, पास व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था सहित विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि मतगणना कार्मिकों को गर्मी के मौसम की दृष्टिगत रखते हुए मतगणना केंद्र पर आवश्यक चिकित्सा सुविधा की उपलब्धता करना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को मतगणना केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक पुलिस के प्रबंधकीय व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था तथा मतगणना उपरांत शील्ड ईवीएम बॉक्सों को मतगणना केंद्र से कलेक्ट परिसर स्थित ईवीएम, वीवीपीएटी वेयरहाउस पर लाने के समय अधिग्रहित वाहनों पर आवश्यक उचित आर्म्ड एस्कॉर्ट लगवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने मतगणना हेतु पोस्ट बैलेट संबंधी समस्त आवश्यक कार्यवाही करने हेतु उप जिलाधिकारी दातागंज न्यायायिक को निर्देशित किया तथा मतगणना हेतु पोस्ट बैलेट एवं ईटीपीवीएस संबंधी समस्त आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया।
उन्होंने हल्के नाश्ता व भोजन की व्यवस्था के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया तथा क्लॉक रूम में व्यवस्था के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने मतगणना संबंधी विभिन्न तैयारियों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, एडीएम एफआर वैभव शर्मा, एडीएम प्रशासन रेनू सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।