अधिकारी रात्रि में करें गौशालाओं का निरीक्षण
बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में गोवंश संरक्षण से संबंधित जिला स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त संचालित गो आश्रय स्थलों पर केयर टेकर की व्यवस्था एवं रात्रि चौकीदार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अधिकारियों द्वारा समय-समय पर रात्रि निरीक्षण किए जाएं।
शुक्रवार को विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विकासखंड पर संचालित गौशालाओं का संबंधित उप जिलाधिकारी एवं संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करते रहें एवं निरीक्षण में पाई गई कमियों को दूर कराये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में समस्त चारागाह की जमीन जिन्हें कब्जा मुक्त कराया गया है उन पर संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी गोवंश हेतु हरा चारा बोया जाए। समस्त आश्रय स्थल पर भूसा चारा पानी की पूर्ण व्यवस्था रहे। इस अवसर सम्बंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।