- Advertisment -
Homeराज्यटीएमयू में स्टुडेंट्स संग एल्युमिनाई ज्ञान संवाद

टीएमयू में स्टुडेंट्स संग एल्युमिनाई ज्ञान संवाद

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में सीसीएसआईटी की ओर से एल्युमिनाई लेक्चर सिरीज-ज्ञान संवाद

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइन्सेज़ एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉज़ी- सीसीएसआईटी से 2022 में एमसीए उत्तीर्ण और एचसीएलटेक, नोएडा में वरिष्ठ साइबर सुरक्षा विश्लेषक के रूप में कार्यरत श्री लवित कुमार ने साइबर सिक्योरिटी: आइडेंटिटी एंड एक्सैस मैनेजमेंट इन क्लाउड सिक्योरिटी पर अपने व्याख्यान में वास्तविक जीवन में साइबर सुरक्षा के महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा, क्लाउड में आईएएम-आइडेंटिटी एंड एक्सैस मैनेजमेंट की जानकारी बहुत जरूरी है। उन्होंने आईएएम, मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन, एसएएमएल, एनपीएस और आईओटी-इंटरनेट ऑफ थिंग्स, जीरो ट्रस्ट पॉलिसी, क्लाउड स्ट्राइक की भूमिका पर सभी का ध्यान आकृष्ट किया। श्री लवित कुमार ने साइबर सुरक्षा आँकड़े, तथ्य और सबसे बड़े डेटा उल्लंघन स्रोत, साइबर सुरक्षा में भौतिक टोकन की भूमिका, मजबूत पासवर्ड की भूमिका और एसक्यूएल इंजेक्शन की भूमिका, पथ सूचनाएं, भुगतान गेटवे सिस्टम में इसकी भूमिका, साइबर सुरक्षा के शीर्ष रुझानों, इत्यादि पर गहनता से जानकारी दी । श्री लवित कुमार तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के सीसीएसआईटी में आयोजित एल्युमिनाई लेक्चर सिरीज-ज्ञान संवाद में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने वाइस प्रिन्सिपल प्रो. अशेंद्र कुमार सक्सेना, विभागाध्यक्ष डॉ. शंभू भारद्वाज, सीसीएसआईटी एल्युमिनाई एसोसिएशन के प्रेसीडेंट डॉ. प्रियांक सिंघल, वाइस प्रेसीडेंट श्री रूपल गुप्ता की गरिमामई मौजूदगी में सरस्वती वंदना के साथ माँ दीप प्रज्जवलित करके हुआ। इस अवसर पर अतिथियों को बुके देकर उनका स्वागत किया गया। वक्ताओं ने साइबर सिक्योरिटी से जुड़े विषयों पर अपने व्याख्यान दिये। प्रश्नोत्तरी सत्र के दौरान छात्र-छात्राओं ने वक्ताओं से प्रश्न भी पूछे। संचालन श्री पुलकित सक्सेना और श्री ऋषि सक्सेना ने किया।
सीसीएसआईटी से एमसीए 2022 बैच पासआउट और एचसीएलटेक, नोएडा में वरिष्ठ साइबर सुरक्षा विश्लेषक श्री बालगोविंद यादव ने साइबर सुरक्षा: क्लाउड सुरक्षा में उन्नत सुरक्षा प्रबंधन और जीआरसी समाधान पर व्याख्यान के तहत क्लाउड में अमेज़ॅन वेब सेवाओं की भूमिका, सामान्य डेटा सुरक्षा का महत्व, प्रवेश परीक्षण का महत्व और साइबर सुरक्षा में इसकी भूमिका, एप्लिकेशन सुरक्षा का महत्व और क्लाउड सुरक्षा में इसकी भूमिका, साइबर सुरक्षा में डायनामिक टूल, बग शूट जैसे टूल का महत्व इत्यादि के बारे में विस्तार से चर्चा की। इससे पूर्व सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. द्विवेदी ने कहा, स्व-अनुशासनात्मक दृष्टिकोण बहुत महत्वपूर्ण है। सही समय पर सही प्रयास के साथ सही दृष्टिकोण के साथ सही काम करें। यह आपको सफलता की ओर ले जाता है। एल्युमनाई बॉन्ड रसायन विज्ञान की तरह एक ट्रिपलेट बॉन्ड की तरह है। उन्होंने कहा, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्टुडेंटस को आप जैसे सफल एल्युमिनाई से कनेक्ट करना है, जिससे वे आपके अनुभवों से लाभ लेकर अपना करियर सफल बना सकें। सीसीएसआईटी एल्युमिनाई एसोसिएशन के प्रेसीडेंट डॉ. प्रियांक सिंघल ने अपने स्वागत भाषण में बताया, ज्ञान के लिए केवल बुद्धि ही काफी नहीं है, विवेक का होना भी उतना ही जरूरी है। अंत में प्रो. द्विवेदी ने पूर्व छात्रों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए। श्री शिवांश शर्मा ने सभी का आभार जताया । इस अवसर पर श्री विनीत सक्सैना, श्री अमित सिंह, मिस हिना हाशमी सहित सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments