जनपद में अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं: डॉ. संघमित्रा
बदायूं। विगत दिनों बदायूं के कादरचौक क्षेत्र में दस साल की बच्ची से बलात्कार का आरोपी आज पुलिस ने पकड़ लिया, इस दौरान एक सिपाही भी घायल हो गया। ज्ञात हो कि गत दिवस बदायूं की पूर्व सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य पीड़ित परिवार से मिलने उनके निवास गई थीं और उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द ही आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करे इसके लिए वह मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगी और उसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीजीपी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु मांग की। उनकी वार्ता के बाद मुख्यमंत्री ने पुलिस को निर्देश दिए कि आरोपी को अतिशीघ्र गिरफ्तार किया जाए। आज पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को आज मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। आरोपी को पकड़ने गई टीम का एक सिपाही भी मुठभेड़ की इस घटना में घायल हो गया।
डॉ. संघमित्रा मौर्य के पीड़ित के घर से जाने से पूर्व जनपद का कोई भी राजनेता पीड़िता के परिवार से मिलने नहीं गया था, लेकिन जैसे ही पूर्व सांसद पीड़िता के घर पहुंची उसके बाद जनपद के तमाम नेताओं में पीड़िता के घर जाने की होड़ लग गई। खैर जो भी हो लेकिन पूर्व सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य की सक्रियता से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार हो ही गया। गिरफ्तारी के बाद पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री सहित सभी अधिकारियों एवं पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया है।
पूर्व सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने वरिष्ठ पब्लिक अधीक्षक से न्यायालय में ठीक से पैरवी करने हेतु आग्रह किया है जिससे आरोपी को किसी भी प्रकार की राहत न मिल सके।