जिला अस्पताल में लगेगी शक्ति रसोई, कमेटी ने किया स्वयं सहायता समूह का चयन
बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में प्रधानमंत्री स्व निधि योजना की समीक्षा करते हुए सभी बैंक अधिकारियों को कहा कि वह एक सप्ताह में वापस किए गए सभी फॉर्म आवेदन पत्रों की पुनः समीक्षा करें तथा आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए। उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि वह सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने जिला अस्पताल में शक्ति रसोई के संचालन हेतु एक स्वयं सहायता समूह का चयन किया।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत में प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के कैंप आयोजित कर आवेदन ले तथा पूर्व से प्राप्त आवेदनों के निस्तारण भी कराए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के लाभार्थियों को केंद्र सरकार की आठ योजनाओं से लाभान्वित करें। उन्होंने इसकी प्रगति की समीक्षा करते हुए बैंक अधिकारियों को कार्य में सुधार करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने जिला अस्पताल में शक्ति रसोई के संचालन हेतु स्वयं सहायता समूह से प्राप्त तीन आवेदन की समीक्षा की तथा एक का चयन किया। उन्होंने उपस्थित आवेदनकर्ता को बधाई तथा अच्छी गुणवत्ता की खाद्य सामग्री वितरित करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि कलेक्ट्रेट व विकास भवन में भी शक्ति रसोई का संचालन हो ताकि वहां भी अच्छी गुणवत्ता की खाद्य सामग्री व पेय पदार्थ आमजन को उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर निकाय मौजूद रहे।