बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में मोहर्रम के पूर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत आयोजित पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपद में सभी त्यौहार सौहार्दपूर्ण ढंग से भाईचारे के साथ मनाए जाते हैं। मोहर्रम भी सकुशल व सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न होगा।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जो व्यवस्थाएं अपेक्षित व अनुमन्य हैं उन्हें समय से पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी छोटी से छोटी घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं ताकि उसका समय रहते निस्तारण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि ताजिए की ऊंचाई व रखने के स्थान के संबंध में पर्याप्त सावधानी बरती जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि हर विभाग अपने-अपने विभाग की क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) बनाए तथा प्राप्त समस्याओं का समाधान समय से करें। बैठक में सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत थानावार ताजियों के निकलने के सम्बंध में जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने बैठक में साफ सफाई की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व ताजियों के रूट आदि विभिन्न बिंदुओं पर एक-एक कर विस्तार से चर्चा की व आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अधिकारी व विभिन्न धर्मगुरु आदि मौजूद रहे।