बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनपद में 09 अगस्त 2024 को होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल क्रियान्वन हेतु समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकार द्वारा बताया कि अभियान के दौरान जनपद में 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के लगभग 1876150 बच्चों को अल्वेंडाजॉल की गोली समस्त आंगनवाड़ी केन्दों व समस्त सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी विद्यालयों व मदरसों तथा स्कूल न जाने वाले समस्त 01 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्रों पर प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा दवा खिलाई जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि 01 वर्ष से 02 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली चूरा बनाकर, 02 वर्ष से 03 वर्ष तक के बच्चों को पूरी गोली चूरा बनाकर व 03 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को पूरी गोली चबाकर खिलाई जायेगी।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी बच्चों को दवा खिलाने से पूर्व यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी बच्चा खाली पेट दवा न खाये, किसी भी बीमार बच्चें को दवा न खिलाई जाये व किसी भी बच्चे को दवा घर पर खाने के लिये न दी जाये। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ब्लॉक हेतु नोडल अधिकारी नामित करते हुए अनुश्रवण कार्य कराते हुए शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करायी जाये। अभियान के दौरान आर०बी०एस०के० मोबाइल हेल्थ टीम, चिकित्सकों व 108 एम्बुलेन्स को अलर्ट मोड पर रखा जाये। प्रतिकूल प्रभाव की सूचना प्राप्त होने पर तुरन्त त्वरीत कार्यवाही अमल में लाते हुए चिकित्सीय सेवायें उपलब्ध करायी जाये। इस अवसर पर जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।