खराब प्रदर्शन वाले अधिशासी अधिकारियों को मिलेगी विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि
बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में पीएम स्वः निधि योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए बैंक अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि वह शासकीय योजनाओं की क्रियान्वयन में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी पूर्ण मनोयोग के साथ योजना का क्रियान्वयन कराएं। उन्होंने कहा कि जिन अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत का प्रदर्शन खराब रहेगा, उनको विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी।
जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियों से निरस्त किए गए आवेदनों की पुनः समीक्षा करने तथा लम्बित आवेदनों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो ऋण स्वीकृत हो गए हैं उसको आवेदकों को प्राथमिकता पर उपलब्ध भी कर दें। उन्होंने कहा कि पीएम स्वःनिधि केन्द्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। योजनान्तर्गत अधिक से अधिक पात्र स्ट्रीट वैन्डर्स को इसका लाभ दिलाएं।
जिलाधिकारी ने प्रभारी परियोजना अधिकारी डूडा से कहा कि वह 05 दिनों बाद पीएम स्वः निधि योजना के कार्यों की पुनः समीक्षा कर उन्हें अद्यतन स्थिति से सूचित कराएं। उन्होंने पीएम स्वः निधि योजना के लाभार्थियों को केंद्र सरकार की आठ योजनाओं का लाभ दिलाने के कार्यों की समीक्षा करते हुए इस कार्य को प्राथमिकता पर करने के निर्देश सभी अधिशासी अधिकारियों का दिए। उन्होंने कहा कि रेहड़ी पटरी वाले व उनके परिवार विवरण में असमानता नहीं होना चाहिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।