Homeबदायूंकाकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह में शहीदों को किया नमन

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह में शहीदों को किया नमन

भारतीय संस्कृति, संस्कारों व राष्ट्र पर गर्वः  राज्यमंत्री दिनेश प्रताप, बदायूं में कोई भी छत ऐसी ना रहे, जिस पर तिरंगा न फहरा हो

बदायूँ। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की प्रेरणा से प्रदेश में शुक्रवार को काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह बदायूँ सहित प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री के लखनऊ के काकोरी में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह व जनप्रतिनिधियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को माला पहनाकर व शाल ओढ़़़ाकर सम्मानित किया वहीं गत दिनों में आयोजित कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
कलेक्ट्रेट के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि 09 अगस्त का दिन देश की आजादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले भारत मां के वीर सपूतों को नमन करने का दिन है। उन्होंने कहा कि जिन शहीदों ने हमें आजादी दिलाई उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए आज यह कार्यक्रम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति हमें राष्ट्र के प्रति प्रेम करना सिखाती है। उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय संस्कृति, भारतीय संस्कारों व भारतीय राष्ट्र पर गर्व है। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को इससे सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के लिए अपना सर्वोच्च न्यौछावर करने वाले सभी वीरों को नमन करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री जी ने दिल्ली के कर्तव्य पथ पर एक शहीद वाटिका का निर्माण करवाया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र प्रेम की भावना को बलवती करने के लिए हर घर तिरंगा अभियान भी 13 से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बदायूं में कोई भी छत ऐसी ना रहे जिस पर तिरंगा न फहरा हो। उन्होंने कहा कि सभी सामाजिक संस्थाएं, अधिकारी, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि इसमें आगे आकर सहयोग करें।
इससे पूर्व जनपद आगमन पर कलेक्ट्रेट में राज्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। स्काउट गाइड द्वारा बैंड पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। राज्यमंत्री, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित शहीद स्थल में जाकर पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजलि दी व शहीदों को नमन किया।
इससे पूर्व लखनऊ के काकोरी में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, संगठनों के प्रतिनिधियों,  स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों आदि ने देखा। मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया तथा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस कार्यक्रम में मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि हमें क्रांतिकारियों से बहुत कुछ सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें राष्ट्र प्रथम की भावना को मन में रखकर ही कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कितने ही क्रांतिकारी ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त 1942 को गांधी जी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था।
दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि देश के मतवालों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजादी दिलाई। हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को भी इसकी जानकारी दी जानी चाहिए कि कितने संघर्षों व बलिदानों के बाद हमें आजादी मिली है ताकि वह भी इससे सीख ले सकें।
सदर विधायक महेश चंद गुप्ता ने कहा कि 09 अगस्त 1942 को गांधी जी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था। इससे प्रेरणा पाकर देश का युवा, किसान व बच्चा-बच्चा भी बोलने लगा कि अंग्रेजों भारत छोड़ो। उन्होंने कहा कि संघर्षों के बाद मिली आजादी की महत्वता को सबको समझना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम आजादी दूंगा। लोकमान्य तिलक ने कहा था कि स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और हम इसको लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमें क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेकर यह भावना हमारे मन में होनी चाहिए कि हम देश के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दें।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह पूरे वर्ष पर चलेगा तथा 09 अगस्त 2025 को 100 वर्ष पूर्ण होंगे। उन्होंने कहा कि यह समय हमें राष्ट्र नायकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है तथा यह भी सीख देता है कि हमें अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करना चाहिए।
जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शंन शताब्दी समारोह शहीदों को नमन करने का अवसर है तथा राष्ट्र प्रेम की भावना भावी पीढ़ी में बलवती हो यह भी जरूरी है। उन्होंने प्रख्यात कवि जगदंबा प्रसाद मिश्र की द्वारा रचित कविता की कुछ पंक्तियों का उद्रत करते हुए कहा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने शासन द्वारा जारी पत्र को सबको पढ़कर सुनाया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह सहित अन्य अधिकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन, छात्र-छात्राएं व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि छात्राएं मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments