गुलामी के कलंको को हटाकर उनको अमर शहीदों व महापुरुषों के नाम करने का कार्य किया जा रहा
बदायूँ। तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहे न रहे। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित शहीद स्थल पर मा0 केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य,जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक, जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव, एसएसपी बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा उनकी याद में मोमबत्ती जलाकर शहीदों व क्रांतिकारियों को नमन भी किया। वहीं इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर से भामाशाह चौराहे तक तिरंगा यात्रा भी निकाली गई।
केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए अनेकों क्रांतिकारियों ने अपना सर्वोच्च बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि क्रांतिकारी व शहीदों के द्वारा किए गए बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश को आजादी अनेको बलिदानों व संघर्षों के बाद मिली है, इसलिए सभी अपने-अपने दायित्वो का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करें, यही अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उन्होंने कहा कि रविवार को कलेक्ट्रेट के शहीद स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं, उनके बलिदानों को याद करते हुए सलामी दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों को नमन करने हेतु कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा की गुलामी के कलंको को हटाकर उनको अमर शहीदों व महापुरुषों के नाम करने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान प्रदेश में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बदायूं में कोई भी छत ऐसी ना हो जिस पर तिरंगा ना फहरा हो, इसमें सभी देशवासियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि भारत एक दिन विश्व गुरु बनेगा। बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि सभी भारतवासियों को राष्ट्र प्रथम की भावना से कार्य करना चाहिए। जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन समारोह 09 अगस्त 2025 तक मनाया जाएगा, इसमें विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि काकोरी ट्रेन एक्शन 09 अगस्त 1925 को हुआ था। जिसमें देश के आजादी के मतवालों ने देश का धन ब्रिटेन भेजे जाने का विरोध करते हुए लखनऊ के काकोरी रेलवे स्टेशन में ट्रेन में उसको लेने का कार्य किया। जिसमें ब्रिटिश सरकार ने चार क्रांतिकारियों राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खाँ तथा ठाकुर रोशन सिंह को मृत्यु-दण्ड (फाँसी की सजा) सुनायी। काकोरी मे काकोरी शहीदों की स्मृति में एक स्मारक भी है। उन्होंने कहा कि देश अमर शहीदों के बलिदानों को कभी भुला नहीं सकता है।
वही कार्यक्रम उपरांत अमर शहीदों की याद में व तिरंगा देश की आन, बान व शान का संदेश देते हुए एक तिरंगा यात्रा कलेक्ट्रेट से भामाशाह चौराहे तक निकाली गई। जिसमें जनप्रतिनिधिया,ें अधिकारियों व आमजन ने पूरी गर्मजोशी के साथ प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।