शान से फहराएं अपने-अपने घरों पर तिरंगा
बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनसुनवाई के दौरान आए फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराया वहीं उन्होंने आगंतुक फरियादियों को हर घर अभियान के तहत राष्ट्रध्वज भी सौंपे। उन्होंने सभी फरियादियों से कहा कि वह शान से अपने घर में तिरंगा फहराए तथा 16 अगस्त को सम्मान से उसको अपने घर से उतार कर सुरक्षित स्थान पर रख दें।
जिलाधिकारी ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में 13 से 15 अगस्त तक जनपद में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके तहत जनपद मुख्यालय व तहसील स्तर पर तिरंगा यात्राएं भी निकल गई है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि वह अपने-अपने घरों पर राष्ट्रध्वज को सम्मान के साथ फहराएं। उन्होंने कहा कि तिरंगा देश की आन, बान व शान है।
उन्होंने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन महोत्सव भी मनाया जा रहा है। इसमें देश के लिए अपना सर्वोच्च न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों, बलिदानियों व क्रांतिकारियों को याद कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। उन्होंने जनपद वासियों से अपने-अपने कार्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करने के लिए कहा।