श्री झुन्झुनूं वाली दादी जी का 21 वाँ झूला उत्सव
लखनऊ। मंगल कलश उपने वाली आज खुला है भाग्य तेरा आशीर्वाद मिला है मां का अमर रहेगा सुहाग तेरा जैसे भजनों की बीच जब 251 महिलाओं की भव्य मंगल कलश यात्रा निकली तो हर कोई भक्ति के रंग में रंग गया। मौका था श्री दादी परिवार लखनऊ की ओर दो दिवसीय झूला उत्सव के पहले दिन बुधवार को कलश यात्रा का श्री दादी परिवार लखनऊ के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता, महामंत्री सुनील तुलस्यान की अगुआई में गाजे बाजे के साथ निकाली गई। कलश यात्रा शाम 4 बजे छत्रपति शिवाजी सभागार बाबूगंज से शुरू हुई। जिधर शोभा यात्रा निकली उधर दादी की जय जयकार रही। यात्रा में दादी जी का सुन्दर तथ आकर्षण का केन्द्र बना रहा। लोग चादी के दर्शन और आरती करने के लिए उमड़ पड़े। लोगों ने पुष्पों की बारिश कर यात्रा का स्वागत किया।
यात्रा में राजधानी के भजन गायक पवन मिश्रा व कानपुर के मुकेश गुप्ता ने भजन सुनाकर दादी को खूब रिझाया। ‘नाचो गाओ खुशी मनाओं झूमो रे सब आज दादी आई है’ के भजनों पर लोग खूब झूमे। यात्रा बाबूगंज से रामकृष्ण मठ होते हुये आठ नम्बर चौराहा स्थित होटल रेगनेंट पर समाप्त हुई। मंगल कलश उठाने वाली महिलाओं में द्रौपदी तुलस्यान, जमुना तुलस्यान, बिन्दु बोरा बोरा, अंजू गुप्ता, पूनम अग्रवाल, रूचि तुलस्यान, चित्रा तुलस्यान, खुशबू तुलस्यान, ज्योति तुलस्यान, स्नेहा अग्रवाल, रोली जैन, माया अग्रवाल, मीनू अग्रवाल आदि शामिल हुई। इसके अलावा श्री दादी परिवार के सरक्षक विधायक डा. नीरज बोरा, भारत भूषण गुप्ता, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, पुष्पा डालमिया, गिरजा शंकर अग्रवाल, पदम बंसल, संजय बंसल, आशीष अग्रवाल व अध्यक्ष अनिल अग्रवाल कोषाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल व सदस्य आशुतोष तुलस्यान, मनीष तुलस्यान, नरेश बंसल, सुनील अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, विशाल तुलस्यान, सुरेश अग्रवाल, समेत सैंकडों की संख्या में भक्त यात्रा में चल रहे थे।
झूला उत्सव कल
श्री दादी परिवार लखनऊ के महामंत्री सुनील तुलस्यान ने बताया कि कलश यात्रा के दूसरे दिन 15 अगस्त को निरालानगर स्थित होटल रेगनेंट में प्रातः 10 बजे श्री नारायणी चरित्र मानस महामंगल पाठ शुरु होगा।