Homeबदायूंकेन्द्रीय राज्यमंत्री ने किया मंडल स्तरीय निर्यात जागरूकता शिविर का शुभारम्भ

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने किया मंडल स्तरीय निर्यात जागरूकता शिविर का शुभारम्भ

मंडल में निर्यात की असीम सम्भावनाएं, वैश्विक बाजारों पर छाएंगे मंडल के उत्पाद, निर्यात में आने वाली बाधाओं को दूर कर निर्यात को बढ़ावा दे रही सरकार, मैन्था आयल कारोबार की समस्याओं का होगा निस्तारण, केन्द्रीय राज्यमंत्री ने दिया  आश्वासन

बदायूँ। मण्डल की निर्यात हेतु असीम सम्भावनाओं को धरातल पर लाने तथा नए और संभावित निर्यातकों को विदेशी व्यापार के लिये आवश्यक ज्ञान और उपकरणों से लैस करके एम०एस०एम०ई० को वैश्विक बाजारों पर विजय प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाने हेतु मंगलवार को पीलीभीत में आयोजित मंडल स्तरीय निर्यात जागरूकता कार्यकम का शुभारम्भ केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार जितिन प्रसाद ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में बदायूँ, पीलीभीत, बरेली एवं शाहजहाँपुर के लगभग 200 उद्यमी शामिल हुए। उन्होंने जनपद बदायूँ के स्टॉलों का निरीक्षण कर उसे सराहा।
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि निर्यात में आने वाली बाधाओं की पहचान करके तथा क्षेत्र में निर्यात को बढ़ावा देकर वैश्विक अवसरों को खोलने के लिए स्थानीय शक्तियों का लाभ उठाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने मौजूदा निर्यातकों से अपने निर्यात को बढाने हेतु आह्वान किया गया तथा नये उद्यमियों को निर्यात हेतु आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया गया एवं जनपद बदायूँ के स्टॉलों का निरीक्षण कर उसे सराहा।
मण्डलायुक्त बरेली सौम्या अग्रवाल द्वारा मण्डल में निर्यात की सम्भावनाओं पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में एम०एस०एम०ई० निर्यात की सफलता के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों को शामिल किया गया, जिसमें निर्यात नीतियों और प्रक्रियाएं, बाजार, अनुसंधान और पहचान ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग, रणनीतियों, लॉजिस्टिक और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और वित्तपोषण विकल्प और जोखिम प्रबन्धन शामिल है।
केन्द्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद, मण्डलायुक्त आदि द्वारा सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया गया एवं जनपद बदायूँ के स्टॉलों का निरीक्षण के समय मै० मॉडर्न कैमीकल्स, सर्फ निर्माण हेतु औद्योगिक आस्थान सालारपुर, बदायूँ के प्रो० डॉ०डी०एस० चौधरी, मै० आर०एम०एण्डटी०एम० स्टील प्रा०लि० औद्योगिक आस्थान सालारपुर द्वारा बनाये जा रहे स्टील पाइप एवं प्रतीश चन्द्र गुप्ता द्वारा मैन्था आयल का स्टाल लगाया गया था।
केन्द्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद द्वारा बदायूँ के उद्यमियों द्वारा लगाए गए तीनों स्टॉलों को खूब पसन्द किया गया तथा बनाये जा रहे सभी उत्पादों की प्रशंसा की गयी। प्रतीश चन्द्र गुप्ता व सन्दीप गुप्ता द्वारा मैन्था आयल कारोबार में आ रही समस्याओं के बारे में प्रार्थना पत्र के माध्यम से केन्द्रीय राज्यमंत्री को अवगत कराया गया, जिस पर उन्होंने शीघ्र ही समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया गया।
संयुक्त आयुक्त उद्योग बरेली मण्डल बरेली सर्वेश्वर शुक्ला द्वारा सभी उद्यमियों का मन्च से स्वागत किया गया। जनपद बदायूँ से उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय, प्रतीश चन्द्र गुप्ता, सन्दीप गुप्ता, डॉ० डी०एस० चौधरी, देवेन्द्र कुमार मिनोचा डायरेक्टर, अभिषेक सक्सेना जनरल मैनेजर, हरीश चन्द्र आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments