बदायूं। बदायूं क्लब में 78वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर उल्लासपूर्ण वातावरण में आज़ादी के पर्व को मनाया गया। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव द्वारा क्लब सभागार में लगायी गई स्वतन्त्रता संग्राम प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा यह प्रदर्शनी युवा पीढ़ी के लिए शहीदों के बलिदानों को जानने का एक अच्छा माध्यम बताया वहीं उन्होंने इस अवसर पर कहा कि स्वतंत्रता का मूल्य हमें अवश्य जानना चाहिए, जो हमें हमारे पुरखों द्वारा अत्यन्त कष्ट उठाकर कर प्राप्त की गई है।
आयोजन में रजनीश गुप्ता, डा रामबहादुर व्यथित, डा कमला माहेश्वरी, डा सोनरुपा विशाल, अक्षत अशेष ने कविताओं और उद्बबोधन द्वारा स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। क्लब की ओर सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। गया। क्लब सभागार में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विराज अशेष, आर्यमन गुप्ता, अविधा अरोरा, निरमय गुप्ता, मिट्ठी शंखधार, प्रियंका ने अपनी प्रस्तुति दी।
इससे पूर्व क्लब के ऐतिहासिक भवन पर सर्वप्रथम पूर्वान्ह 11.30 बजे क्लब के उपाध्यक्ष डा एस0 के0 गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात समवेत राष्ट्गान किया गया। संचालन रविंद्र मोहन सक्सेना ने किया। सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में अनूप रस्तोगी, दीपक सक्सेना, मनीष सिंघल,संजय रस्तोगी, कुलदीप रस्तोगी,ज्योति मेंहदीरत्ता, वीरेंद्र धींगडा, डा चक्रेश जैन,परविन्दर सिंह दुआ, अजयपाल गुप्ता,डॉ. गोपाल मिश्रा, डी एस राठौर, तरित माथुर, सचिन गुप्ता, अरिहंत जैन, आदित्यहरी गुप्ता आदि सपरिवार उपस्थित रहे।