डीएम ने स्मृति शेष आठ अधिवक्ताओं के आश्रितों को वितरित की सहायता राशि
बदायूं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन में मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद की गरिमामयी उपस्थिति में अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए दिवंगत अधिवक्तागण के आश्रितों को रविवार को रुपए पांच-पांच लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में किया गया वहीं जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने जनपद के स्मृति शेष आठ अधिवक्ताओं के आश्रितों को प्रतीकात्मक रूप से आर्थिक सहायता प्रदान की।
जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ के लोक भवन में आयोजित मा0 मुख्यमंत्री ने स्मृति शेष दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों को रुपए पांच-पांच लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है जहां एक ओर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्रों तक पहुंचाया जा रहा है वही समाज के अन्य लोगों को भी विभिन्न माध्यमों से सहायता पहुंचा रही है।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्मृति शेष दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान करना सरकार का एक जनहित में उठाया हुआ महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने जनपद के आठ स्मृति शेष दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों को प्रतीकात्मक रूप से रुपए पांच- पांच लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की। धनराशि सीधे आश्रितों के बैंक खातों में हस्तांतरित की गई है।
जिलाधिकारी ने दिवंगत अधिवक्ताओं के परिवारजनों व आश्रितों से कहा कि वह किसी भी समस्या के होने पर उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन हर कदम पर दिवंगत अधिवक्ताओं के परिवारजनों व आश्रितों के साथ खड़ा है।
अपर जिला अधिकारी प्रशासन रेनू सिंह ने बताया कि जनपद के आठ दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों को रुपए 5-5 लाख की आर्थिक सहायता दी गई है, उनमें आशा पत्नी रामनरेश पाठक निवासी मोहल्ला जवाहरपुरी बदायूं, राजरानी पत्नी शिव दर्शन शर्मा निवासी नगला कोतर,पोस्ट हुसैनपुर खेड़ा, रूही पत्नी उबैदुर रहमान निवासी मोहल्ला चौधरी कस्बा सहसवान, रुखसाना बेगम पत्नी रियाज अहमद निवासी शहवाजपुर कस्बा सहसवान, राशीदा बेगम पत्नी मोहम्मद बशर खान निवासी गदरपुरा कस्बा बिसौली, शीला देवी पत्नी शैलेश कुमार आर्य निवासी ग्राम अजीमपुर तहसील बिसौली, शालिनी सिंह पत्नी प्रसून चौहान निवासी पिंदारा रोड बिसौली तथा अचला सक्सेना पत्नी धनवीर सक्सेना निवासी बुध बाजार बिसौली है।
इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह, महासचिव संदीप मिश्रा, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी, जिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी सहित अन्य अधिकारीगण, अधिवक्तागण तथा दिवंगत अधिवक्ताओं के परिवारजन व आश्रित मौजूद रहे।