Homeलखनऊभारत जनसेवा रत्न सम्मान' से सम्मानित हुई लखनऊ की विभूतियां

भारत जनसेवा रत्न सम्मान’ से सम्मानित हुई लखनऊ की विभूतियां

सामाजिक संस्था ‘सलाम लखनऊ’ ने आयोजित कार्यक्रम में पेश की इंसानियत व गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल

लखनऊ। सामजिक संस्था ‘सलाम लखनऊ’ ने यूपी प्रेस क्लब हजरतगंज लखनऊ में ‘भारत जनसेवा रत्न सम्मान’ समारोह का आयोजन मनोज मिश्रा को समर्पित करते हुए किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता अहमद इब्राहीम अल्वि ने की, मुख्य अतिथि के रुप में दारुल उलूम फरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी, वरिष्ठ साहित्यकार हेमलता श्रीवास्तव, पत्रकार मनोज मिश्रा, डॉ उमंग खन्ना, डॉ बिलाल नूरानी शामिल रहें। कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष आमिर मुखतार ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज मिश्रा ने बताया कि हमें मिलकर काम करना होगा और जरूरतमंदों की ज़रुरत के लिए काम करना होगा। उर्दू पत्रकारिता के वरिष्ठ पत्रकार इब्राहीम अल्वि ने कहा कि हमें अपने से ज्यादा दूसरों के काम आना चाहिए। दारूल उलूम फिरंगी महल के वक्ता मौलाना सुफीयान निज़ामी ने कहा कि जो लोग लगतार मेहनत करते हैं उनके लिए रास्ते बनाए नही जाते बल्कि वो ख़ुद अपना रास्ता बना लेते हैं।
वहीं डॉ उमंग खन्ना ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पैसा कमाना ही जरूरी नहीं है बल्कि उस पैसे को जरूरतमंदों पर खर्च करना और उनकी ज़रुरत को पूरा करना ही धर्म है। राजेश जयसवाल ने सभी मेहमनो को धन्यवाद ज्ञापित किया।
गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप मे राजेश जयसवाल, आलोक कुमार पांडे, डॉ सलीम अहमद, डॉ अरिफ नजमी और दिलावर हुसैन की उपस्थिति में, तनवीर अहमद सिद्दिकी, आफाक अहमद मंसूरी, मोईद सिद्दीक़ी, अयान खान (पुने), फैसल मुजीब, तौसीफ हुसैन, शौर्य पंडित, खालिद सिद्दीकी, हादी उमर, उबैद अली, मुहम्मद राफे जामी को भारत जनसेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया सभी को सम्मान में अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments