लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय लखनऊ पर दो दिवसीय दौरे एवं समीक्षा बैठक के क्रम में राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी ने आज किसान एवं छात्र प्रकोष्ठ की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण पटेल तथा छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमन पाण्डेय अपने क्षेत्रीय अध्यक्षों सहित उपस्थित रहे।
त्रिलोक त्यागी ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 30 सितंबर तक क्षेत्रीय अध्यक्ष अपनी कमेटी के साथ-साथ अपने अन्तर्गत आने वाले जिलों की कमेटी घोषित करें। उन्होंने कहा कि छात्र देश का भविष्य है, वहीं किसान नींव है चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को लागू करके छात्र एवं किसान देश की मजबूती में नींव का पत्थर साबित हो सकते हैं। त्यागी ने कहा कि छात्रों की जिम्मेदारी है कि युवाओं के बीच चौधरी चरण सिंह की विचारधारा का प्रचार प्रसार करें।
वर्तमान समय में राष्ट्रीय लोकदल का केन्द्रीय नेतृत्व जयन्त चौधरी भी युवा हैं और उनके छात्रों के प्रति स्नेह किसी से छिपा नहीं है। चौधरी साहब द्वारा अपने विभाग कौशल विकास तथा उद्यमशीलता के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गो के जीवन यापन एवं जीवन स्तर के उन्नयन हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है।
प्रदेश प्रवक्ता अंकुर सक्सेना ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि समीक्षा बैठक में प्रदेश महासचिव अम्बुज पटेल, रालोद नेता विनय प्रधान, युवा नेता अभिषेक राज, योगेन्द्र सिंह, रामबहादुर सिंह पटेल, पुष्पेन्द्र सिंह धारीवाल, हेमराज सिंह यादव, छात्र सभा के मनीष गुप्ता, दिनेश सिंह, अभिजीत चाहल, सौरभ चौधरी , स्वराज गौरव, प्रशांत ओलख, अमन सोनकर, जयन्त सिरोही, सौरभ मिश्रा, संजय चौबे, इब्ने अली, भीम सिंह बघेल, मन्जीत चौधरी, हर्ष पाण्डेय, शौर्य सिंह, महिपाल पटेल आदि उपस्थित थे।