संगठन द्वारा मनाया जाएगा स्थापना दिवस सप्ताह, प्रदेश में चलाया जाएगा व्यापारी जोड़ो सदस्यता अभियान
लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल का स्थापना का 31 वां वर्ष 3 सितंबर को पूरे उत्तर प्रदेश में भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा इस संदर्भ में प्रदेश के कोर कमेटी सदस्यों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि प्रत्येक व्यापारी के सम्मान की रक्षा करना और उसकी हर समस्या का समाधान करना व्यापारी को I A S जैसा सम्मान दिलाना ही संगठन का मुख्य संकल्प है और इसके लिए सभी पदाधिकारीयो को ईमानदारी और निष्ठा से काम करना होगा।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल व महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने बताया की 3 सितंबर स्थापना दिवस समारोह को एक सप्ताह तक आयोजित किया जाएगा 27 सितंबर से पूरे प्रदेश में व्यापारी जोड़ो सदस्यता अभियान चलाया जाएगा पदयात्राएं निकाली जाएगी वाहन रैलियां निकाली जाएगी और व्यापारियों को जोड़ने का काम हर जनपद में हर बाजार में किया जाएगा।
प्रदेश प्रवक्ता एवं महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने बताया की लखनऊ के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए 27 अगस्त को राजाजीपुरम परिक्षेत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में पदयात्रा एवं व्यापारी जोड़ो सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
आज की प्रदेश की कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश के संगठन मंत्री जावेद बेग, उत्तर प्रदेश युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य विक्की लखमानी, युवा महानगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के लखनऊ के वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़,अनुज गौतम, दीपेश गुप्ता, सोशल मीडिया प्रभारी संजय निधि अग्रवाल, संगठन मंत्री आरके सिंह, जितेंद्र शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।