- Advertisment -
Homeबदायूं03 सितम्बर तक महिला मत्स्य पालक नवीन योजना हेतु करें ऑनलाइन आवेदन

03 सितम्बर तक महिला मत्स्य पालक नवीन योजना हेतु करें ऑनलाइन आवेदन

बदायूँ। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अमित कुमार शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना नाम की एक नवीन योजना महिला मत्स्य पालकों के लिए प्रारम्भ की गयी है। इस योजनान्तर्गत हैचरी स्वामी, निजी क्षेत्र एवं पट्टे पर आवंटित ऐसी महिला मत्स्य पालक जिनके पट्टे की अवधि कम से कम पाँच वर्ष अवशेष हो पात्र होंगी। इस योजना में ऑनलाईन आवेदन 03 सितम्बर 2024 तक विभागीय बेवसाईट ीजजचरूध्ध्पिीमतपमेण्नचण्हवअण्पद  पर किये जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि परियोजनान्तर्गत 0.500 हे० के तालाब में 2 हार्सपावर के एक क्वाड पैडिल व्हील एरियेटर एवं 1.00 हे० या उससे बड़े तालाब में अधिकतम दो एरियेटर प्रति महिला मत्स्य पालक जिनके तालाब की वर्तमान उत्पादकता कम से कम 4-5 टन प्रति हे० हो की उत्पादकता में वृद्धि हेतु अनुदान दिया जायेगा। योजना पूर्णतः महिला मत्स्य पालकों के लिए संचालित की गयी है। इस योजना में ऑनलाईन आवेदन दिनांक 05 अगस्त 2024 से दिनांक 19 अगस्त 2024 तक विभागीय बेवसाईट ीजजच//पिीमतपमेण्नचण्हवअण्पद  पर किये जा सकते हैं। निदेशक मत्स्य उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि दिनांक 03 सितम्बर 2024 तक बढ़ा दी गयी है। इच्छुक महिलाएं उक्त योजनान्तर्गमत लाभ लेने के लिए अब दिनांक 03 सितम्बर 2024 तक आवेदन कर सकती हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments