केवल वैद्य पट्टे धारक ही अफीम की खेती करें, अधिकारी अपना सूचना तंत्र बढ़ाएं, क्षेत्र का भ्रमण अवश्य करें
बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बुधवार को अटल बिहारी वाजपेई सभागार में एन कोड (नारकोटिक्स) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि केवल वैद्य पट्टे धारक ही अफीम की खेती करें। अफीम की अवैध खेती जनपद में ना हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपना सूचना तंत्र बढ़ाये तथा क्षेत्र का भ्रमण भी अवश्य करें।
जिलाधिकारी ने विद्यालयों में चाइल्ड प्रहरी क्लब बनाने के लिए कहा। वही किन-किन विद्यालयों में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहे हैं इसकी जानकारी भी उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होंने शेड्यूल एच व एच वन आदि प्रकार की दवाईयों की बिक्री करने वाले मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा।
उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देशित किया वह संबंधित विभागों को हर महीने की 25 तारीख तक अपनी कार्रवाई से अवगत कराए। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी से नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों के लिए एक्शन प्लान देने के लिए कहा।
बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारी ने बताया कि एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत 24 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं वहीं जब्त किए गए डोडा, अफीम, गांजा व नशीले पदार्थ को वीडियोग्राफी कराकर नष्ट भी कराया गया है। आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि 4000 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है तथा 38 लोगों को जेल भेजा गया है। इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।