बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने गुरुवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शेखुपुर में आयोजित टीचर्स डे (शिक्षक दिवस) कार्यक्रम में भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। जिलाधिकारी ने 14 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के एक-एक अध्यापक को उनके उत्कृष्ट कार्य पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि गुरु का जीवन में बहुत महत्व है। गुरु को भगवान का दर्जा दिया गया है। शिक्षक बच्चों के भविष्य निर्माण में अपनी अहम भूमिका अदा करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक बच्चों को अच्छे संस्कार व शिक्षा प्रदान करें, क्योंकि यही देश की भावी पीढ़ी व भविष्य है।
उन्होंने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को सभी लोग टीचर्स डे (शिक्षक दिवस) के रूप में मनाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सम्मान करना स्वयं का सम्मान करने के बराबर है व सभी को गौरवान्वित भी करता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि वह अपने शिक्षकों का कहना माने व गम्भीरतापूर्वक अध्ययन करें तथा एक सफल नागरिक जीवन में बने।
डीसी बेसिक प्रशांत कुमार ने बताया कि जनपद में 18 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हैं। जिनमें से 15 को उच्चीकृत कर कक्षा 12 तक कर दिया गया है। इन 15 में से 06 में एकेडमिक ब्लॉक बनाए गए हैं तथा 09 में हॉस्टल आदि की सुविधा है। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह सहित अध्यापक, बच्चे आदि मौजूद रहे।