लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में देर शाम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके कालिदास मार्ग स्थित आवास पर मिला। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के साथ वरिष्ठ पदाधिकारियों ने रक्षा मंत्री को ज्ञापन सौपा।
प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने रक्षा मंत्री से कहा रिटेल सेक्टर के व्यापारियों की स्थिति बहुत खराब है विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियो के कारण रिटेल सेक्टर के व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है यदि विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों पर शीघ्र ही अंकुश नहीं लगाया गया तथा देश में ई-कॉमर्स पॉलिसी एवं रिटेल ट्रेड की पॉलिसी नहीं बनी एवं लागू की गई तो रिटेल सेक्टर के व्यापारियों के सामने बहुत बड़ी चुनौती खड़ी हो जाएगी तथा व्यापारियों सहित जनता के पास भी रोजगार के अवसर कम होंगे।
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने रक्षा मंत्री से इस विषय का संज्ञान लेते हुए हस्तक्षेप कर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री एवं वित्त मंत्री से इस विषय पर वार्ता कर दोनों नीतियां बनवाने तथा विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों पर अंकुश लगवाने की मांग की, इसके अतिरिक्त राजधानी के व्यापारियों ने लखनऊ के सांसद से राजधानी में मिश्रित भू उपयोग नीति बनाए जाने पर भी जोर देते हुए मिश्रित भू उपयोग नीति बनवाने की मांग की, प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा वर्तमान में राजधानी में व्यापारिक एवं भौगोलिक स्थिति में बहुत परिवर्तन आ गया है तथा अनेक आवासीय क्षेत्र स्वाभाविक रूप से व्यावसायिक में तब्दील हो गए हैं।
ऐसे में लगातार उनके ऊपर आवास विकास विभाग एवं विकास प्राधिकरण की सीलिंग की कार्रवाई का खतरा बना रहता है तथा व्यापारियों का मानसिक एवं आर्थिक उत्पीड़न होता है उन्होंने रक्षा मंत्री से 18 मीटर से अधिक चौड़ी सड़कों पर मिश्रित भू उपयोग की नीति बनवाने की मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने रक्षा मंत्री जी से कहा इससे विभाग को राजस्व मिलेगा, व्यापारियों को शांतिपूर्वक व्यापार करने का अवसर मिलेगा तथा ग्राहकों एवं जनता को भी सुविधा उपलब्ध होगी। व्यापारियों ने लखनऊ के सांसद से राजधानी में आवास विकास विभाग द्वारा ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट योजना को न लागू किए जाने की भी शिकायत की।
व्यापारीनेता संजय गुप्ता ने कहा उत्तर प्रदेश शासन ने मेट्रो लाइन के 500 मीटर तक का ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट योजना लागू की है जिसे लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लागू कर दिया है लेकिन आवास विकास विभाग ने अभी राजधानी में यह योजना लागू नहीं किया, जिससे व्यापारियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा उन्होंने रक्षा मंत्री से हस्तक्षेप कर आवास विकास विभाग के अधिकारियों को टी ओ डी योजना लागू करने हेतु निर्देश देने की मांग की।
रक्षा मंत्री से भेंट करने वाले प्रतिनिधि मंडल में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, आसिफ किदवई, नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, नगर महामंत्री मोहित कपूर, संजय त्रिवेदी, आशीष गुप्ता, संजीव जैन, अमित अग्रवाल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव, डॉक्टर साकेत चतुर्वेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष शेखर कुमार, नगर उपाध्यक्ष मनीष जैन, ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे, ट्रांस गोमती चेयरमैन अशोक यादव, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, मुंशी पुलिया अध्यक्ष दीपक चौहान सहित पदाधिकारी शामिल थे।