लखनऊ। शिक्षक अपने ज्ञान और विद्या के माध्यम से विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हैं, जिससे छात्र अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त कर पाते हैं। इसी विचार को व्यक्त करते हुए प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित टेक्नो ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनकी मेहनत और समर्पण से ही समाज में शिक्षित और सक्षम नागरिक तैयार होते हैं, जो देश के भविष्य को आकार देते हैं। मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वाले शिक्षक समाज के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं।
कपिल देव अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में शिक्षा में नवाचार की अत्यंत आवश्यकता है। शिक्षक न केवल पाठ्यक्रम तक सीमित रहें, बल्कि छात्रों को नए कौशल, आधुनिक तकनीकों और व्यावसायिक दक्षताओं से भी परिचित कराएं, जिससे वे भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सकें और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने सभी शिक्षकों और सम्मानित व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सहयोग और समर्पण के लिए उन्हें प्रेरित किया। इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में शिक्षकों की महत्ता को रेखांकित करते हैं और नई पीढ़ी को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के उनके प्रयासों को प्रोत्साहित करते हैं।
समारोह में सरस्वती विद्या मंदिर के विभिन्न शाखाओं के आचार्यों को उनकी सेवा और उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षकों में रमेश चन्द्र वर्मा, उमेश चन्द्र मिश्र, वेदिका त्रिपाठी, राकेश चंद्र द्विवेदी, बद्री विशाल, दिनेश कुमार वर्मा और राजेश कुमार शुक्ल शामिल थे।
इस अवसर पर टेक्नो कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सीमा वली, रजिस्ट्रार विजय आनंद तिवारी और विभिन्न विभागों के प्रमुख शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। विज्ञान विभाग से अभिषेक द्विवेदी, ललित कला विभाग से मोहन वर्मा, कंप्यूटर विज्ञान विभाग से आशीष निगम, शिक्षा विभाग से ध्रुव कुमार सिंह, वाणिज्य विभाग से डॉ. अरुण शर्मा और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से डॉ. विनय कुमार को उनके उत्कृष्ट शिक्षण और संस्थान के विकास में योगदान के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए।