Homeबरेलीकांग्रेस जनता के हितों की लड़ाई कर रही है : अजीत

कांग्रेस जनता के हितों की लड़ाई कर रही है : अजीत

बरेली। ज़िला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक का आयोजन चौपला चौराहा के पास रोटरी भवन में हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में ज़िला कांग्रेस कमेटी बरेली के  समस्त पदाधिकारियों के साथ साथ पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, पीसीसी सदस्य,फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर भोजीपुरा विधानसभा से युवा नेता राहुल गिहार ने कांग्रेस की सदस्यता ली जिनको ज़िला अध्यक्ष एवं जनपद प्रभारी ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी अजीत सिंह यादव ने कहा कि आज का समय कांग्रेस का है और जनता कांग्रेस की ओर बहुत ही आशा भरी नज़रों से देख रही है। और कांग्रेस भी जनता के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष कर रही है।आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत के हर तबके की आवाज़ को मजबूती से उठा रहे हैं।
इस मौके पर कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफ़ाक़ सकलैनी ने कहा कि कांग्रेस संघर्ष का दूसरा नाम है जोकि सभी वर्ग चाहे वह छात्र,युवा,बेरोज़गार ,महिला,या श्रमिक वर्ग हो हर वर्ग की समस्याओं को दूर करने के लिए कांग्रेस संघर्षरत है। संघर्ष की बानगी देखने के लिए कांग्रेस जनपद बरेली में पदयात्रा का आयोजन कर रही है जिसमे समस्त कांग्रेस जन जनता के द्वार पर जाएगी और घर घर की कुंडी खट खटा कर लोगो से उनकी समस्याओं को सुनकर नोट करेगी और उसका निस्तारण कराया जाएगा।कांग्रेस का इतिहास संघर्ष का रहा है इसलिए हम संघर्ष से ही बरेली कांग्रेस का इतिहास लिखेंगे।
इस मौके पर मौजूद कांग्रेस जन में प्रदेश सचिव जनपद प्रभारी अजीत सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता के बी त्रिपाठी, हाजी इस्लाम बब्बू,सरदार खां,कृष्णकांत शर्मा,प्रवक्ता राज शर्मा, ज़िला उपाध्यक्ष इलियास अंसारी,ज़िला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा,ज़िला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एड,ज़िला उपाध्यक्ष राजन उपाध्याय, उपाध्यक्ष सुरेश बाल्मीकि,कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी,चन्द्रपाल कश्यप, मुराद बेग,उल्फ़त कठेरिया,पाकीज़ा खान, रजनीश गंगवार,कलीम अख्तर,मुकेश बाल्मीकि,कमर गनी, देवकीनंदन कश्यप, मो मुजीब,अमित कश्यप, अनुज राठौर, नईम शेर,उरूज़ फात्मा,सुधीर रस्तोगी, आमिर खां, मैदान शाह,रजनीश पाठक,अकील राय साहब,मिश्रीलाल गंगवार, इब्राहिम अल्वी, निशाकत अल्वी,सन्दीप शर्मा, रामपाल माली,अमजद मामू,मदनलाल, इरशाद मंसूरी, दत्तराम गंगवार, गुड्डू खां, हरीश गंगवार,रिंकू बाल्मीकि,रुहाफ़ अहमद, छेदालाल गुर्जर,मुदित प्रताप सिंह, अलाउद्दीन अंसारी,सरफ़राज़ बेग,डॉ हफ़ीज़,रियाजुल पधान,शबाब अली,शकील अहमद,अरशद अली,जुबैदा बेगम,इमरान रज़ा,आबिद अली,रेहान खान,राहुल गिहार,नन्हे नेता,शफ्फाक खां, ईदुल हसन,आसिफ हुसैन लकी सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments