Homeबरेलीहजरत शाहदाना वली साहब का उर्स 4 अक्टूबर से शुरू, जारी हुआ कैलेंडर

हजरत शाहदाना वली साहब का उर्स 4 अक्टूबर से शुरू, जारी हुआ कैलेंडर

बरेली। आज  उर्स से शाहदाना वली को लेकर दरगाह परिसर में उर्स का पोस्टर जारी किया गया कार्यक्रम के संबंध में दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाजिद खा नूरी बब्बू मिया ने बताया सरकार शाहदाना वली का सालाना उर्स पाक 4 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है जो 10 अक्टूबर तक चलेगा उर्स की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है उर्स की कमेटी गठित कर ज़िमेदारिया दे दी गई है।
मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया सरकार शाहदाना वली के चाहने वाले दुनिया के कोने-कोने से उर्स में शिरकत करने पहुंचते हैं  आने वाले जायरीनों को कोई परेशानी ना हो उसके लिए पुलिस का पुख्ता इन्तेजाम किया जाए सफाई व्यवस्था की जाए व बिजली पानी की  की व्यवस्था की जाए दरगाह के आसपास जो रोड खराब है उनको ठीक कराया जाए जल्द से जल्द शामतगज पुल के नीचे जो मरकरी खराब है उनको बदलवाया जाए व पूल के नीचे पेपो से पानी रिसता है वो ठीक कराया जाए दरगाह के आसपास जो सीवर चौक है उनको साफ कराया जाए जो नाले चोक है उनको साफ कराया जाए कुल शरीफ में बड़ी तादात में जायरीन आते है उन के लिए पानी के टेक की दिए जाएं।
प्रोग्राम में मुख्य रूप से वसी अहमद,युसूफ इब्राहिम,गफूर पहलवान,मिर्ज़ा शाहाब बेग,अब्दुल सलाम नूरी,खलील कादरी मो सलीम रज़ा, शीरोज सैफ क़ुरैशी,शान खा,सईद खा,मुकर्रम बेग,इरफान गोसी,परवेज़ खा जावेद खा,गुल्लाना खा सलीम रज़ा,भूरा सबरी आदि सहित बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments