Homeमुरादाबादराशन कार्ड की ईकेवाईसी कराकर योजनाओं का लाभ लेते रहें: ओमप्रकाश

राशन कार्ड की ईकेवाईसी कराकर योजनाओं का लाभ लेते रहें: ओमप्रकाश

मुरादाबाद। मंडल उपायुक्त खाद्य ओमप्रकाश ने बताया कि जिन लोगों ने अपने राशन कार्ड की केवाईसी नहीं कराई है वह तुरंत अपने राशन कार्ड की केवाईसी करा लें। ओमप्रकाश ने बताया कि जरूरतमंद परिवारों को गेहूं, चावल, बाजरा, तेल, चाय आदि चीजें मुहैया कराई जाती है। वर्तमान में कई राज्यों में फ्री राशन व्यवस्था भी लागू हैं, जहां गरीब व जरूरतमंद परिवारों को सरकार की ओर से फ्री में राशन सामग्री प्रदान की जाती है। सरकार की ओर से शुरू की गई फ्री राशन योजना का लाभ वास्तविक जरूरतमंद लाभार्थी को लाभ मिले, इसके लिए ईकेवाईसी यानि सत्यापन करना अनिवार्य कर दिया है। राशन कार्ड ईकेवाईसी की अंतिम तिथि पहले 30 जून 2024 तक थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 कर दी गई थी, लेकिन अब सरकार ने बढ़ा कर 31 दिसंबर 2024 कर दी है। जिन लोगों ने पहले ईकेवाईसी नहीं कराई है, वे 31 दिसंबर 2024 तक अपनी केवाईसी करवाकर नियमित रूप से फ्री राशन योजना का लाभ उठा सकते हैं।
राशन कार्ड ईकेवाईसी कराना क्यों हैं जरूरी
सरकार की ओर से राशन कार्ड के लिए ईकेवाईसी कराना इसलिए जरूरी कर दिया गया है, क्योंकि अधिकतर देखने में आता है कि कई लोग गरीब नहीं होते हुए भी राशन कार्ड के माध्यम से फ्री राशन सुविधा का लाभ उठा रहे हैं, जिससे वास्तविक गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। ऐसे में सरकार ने राशन कार्ड में जिन व्यक्तियों के नाम दर्ज है, उनकी ईकेवाईसी कराना यानि सत्यापन कराना जरूरी कर दिया है ताकि सरकार को पता रहे कि वह किसे इस योजना का लाभ दे रही है। एक तरह से ईकेवाईसी द्वारा आपकी पहचान की जाती है।
राशन कार्ड ईकेवाईसी नहीं कराने पर क्या हो सकता है नुकसान
खाद्य उपायुक्त ने बताया कि यदि आप राशन कार्ड ईकेवाईसी नहीं कराते हैं तो आपको इससे सरकार की ओर से दी जाने वाली फ्री राशन सामग्री मिलना बंद हो जाएगी। इसके अलावा आपको सरकारी योजना का लाभ भी मिलना बंद हो सकता है। इस तरह राशन कार्ड ईकेवाईसी कराना जरूरी है ताकि आपको सरकार की कल्याणकारी व लाभकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments