आरसीएच पोर्टल पर फीडिंग की धीमी प्रगति पर डीएम ने दिए कंप्यूटर ऑपरेटर्स के वेतन रोकने के निर्देश, रैंकिंग में सुधार लाएं, डाटा एंट्री के कार्यों को स्वयं देखें एमओआईसी, जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थियों को हो समय से भुगतान
बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बुधवार को कलेक्ट्रेट से अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एमओआईसी को निर्देशित किया कि वह डाटा एंट्री के कार्यों को स्वयं देखें। उन्होंने आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली सेवाओं के अपडेशन की फीडिंग के कार्यों में धीमी प्रगति पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कंप्यूटर ऑपरेटर्स का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी में जननी सुरक्षा योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए पाया कि अगस्त 2023 में 20894 संस्थागत प्रसव जनपद में हुए इसके सापेक्ष अगस्त 2024 में 20652 हुए। उन्होंने ब्लॉक आसफपुर के कार्य में सुधार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थियों को किए जाने वाले भुगतान की समीक्षा करते हुए 01 अप्रैल 2024 से 20 सितंबर 2024 तक 27016 लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया जिनमें से 25 सितंबर 2024 तक 23266 को निर्धारित धनराशि उनके बैंक खातों में अंतरित की गई तथा 3750 को अभी निर्धारित धनराशि का भुगतान किया जाना शेष है। उन्होंने धनराशि को प्राथमिकता पर लाभार्थी के बैंक खाते में हस्तांतरित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने शून्य से 01 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने के लिए कहा। उन्होंने परिवार नियोजन में जनपद को पुरुष नसबंदी में 42 का लक्ष्य मिला है। जिसके सापेक्ष 06 हो गए है तथा महिला नसबंदी में 3563 का लक्ष्य है जिसके सापेक्ष 637 नसबंदियां हो चुकी हैं। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में उझानी, सहसवान व बिल्सी ब्लॉक के सीएचसी के कार्य में कम प्रगति मिलने पर उन्होंने कार्यों में प्रगति लाने के लिए कहा। टीबी उपचार की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि मरीज बीच में ही दवाई ना छोड़े यह सुनिश्चित किया जाए तथा आकांक्षात्मक ब्लॉकों में भी मानक अनुरूप कार्य हो।
उन्होंने समीक्षा में पाया कि जनपद में 696538 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं तथा 60721 उपचारित लाभार्थी हैं। उन्होंने आभा आईडी के कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए तथा ई-संजीवनी एप के माध्यम से टेली कंसल्टेशन में बिसौली, कादर चौक व दहगवां के पांच सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) का कार्य ठीक ना होने पर उन्हें कार्य में सुधार लाने के लिए कहा।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने कहा कि सभी अधिकारी परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए रैंकिंग में सुधार लाएं तथा जिनकी कम प्रगति है वह प्रगति में अपेक्षित सुधार लाएं। उन्होंने पाया कि सीएम डैशबोर्ड पर जुलाई 2024 में जनपद की रैंकिंग प्रदेश में 42 में है जिसके लिए किए गए विश्लेषण के अनुरूप संबंधित एमओआईसी को कार्य करने के लिए कहा गया तथा डाटा एंट्री को खुद देखने के लिए कहा गया वहीं अक्टूबर में डीपीटी और टीडी के टीकाकरण से छूटे बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा जिसमें कक्षा एक, कक्षा पांच व कक्षा 10 के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रामेश्वर मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला पुरुष चिकित्सालय डॉ0 कप्तान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय डॉ0 इंदुकांत वर्मा सहित अन्य अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपमुख्यमंत्री चिकित्सा अधिकारी, एमओआईसी व अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।