Homeलखनऊरंगारंग प्रस्तुति के साथ नारायन कॉलेज ने किया सी.बी.एस.ई. क्लस्टर-4 फुटबाल टूर्नामेन्ट...

रंगारंग प्रस्तुति के साथ नारायन कॉलेज ने किया सी.बी.एस.ई. क्लस्टर-4 फुटबाल टूर्नामेन्ट का आयोजन

लखनऊ /इटावा। नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड आर्ट्स, इटावा द्वारा आयोजित सी.बी.एस.ई. क्लस्टर-4 फुटवाल टूर्नामेन्ट (बालक वर्ग) का शुभारम्भ महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश सुधीर कुमार सक्सेना हाई कोर्ट प्रयागराज एवं एस.एस.पी. इटावा संजय कुमार वर्मा तथा नारायन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चैयरमेन इं0 हरि किशोर तिवारी, सम्मानित अतिथि सी.बी.एस.ई. पर्यवेक्षक योगेश कुमार यादव, डॉ0 एन.के. शर्मा डीन, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर कृषि इंजीनियरिगं कॉलेज, अजीत सिंह सहायक सचिव यू.पी. फुटबाल संघ, डॉ0 आनन्द मोहन सी.बी.एस.ई. सिटी कोर्डिनेटर, डॉ0 शैलेन्द्र शर्मा प्रधानाचार्य चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज हैवरा, विद्यालय के वाइस चैयरमेन इं0 अंकित तिवारी, निर्देशिका डॉ0 श्रेता तिवारी एवं पूनम शर्मा के कर कमलों द्वारा कबूतरो को उड़ा कर किया गया।
कार्यक्रम के शुभारम्भ में नारायन कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुति के द्वारा अतुल्य भारत को दर्शा कर सभी अतिथिगण व स्टेडियम में उपस्थित दर्शकां का मन मोह लिया। तत्पश्चात नारायन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चैयरमेन इं0 हरि किशोर तिवारी तथा नारायन कॉलेज ऑफ सांइस के प्रधानाचार्य डॉ0 धर्मेन्द्र शर्मा ने मुख्य अतिथियों तथा स्टेडियम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का माल्यार्पण करके अभिनन्दन किया। सभी टीमों के कैप्टन एवं खिलाड़ियों ने मार्चपास के द्वारा मुख्य अतिथियों को सलामी दी।
सी.बी.एस.ई. क्लस्टर-4 फुटवाल टूर्नामेन्ट (बालक वर्ग) के इस महाकुम्भ में ईस्ट जोन की अण्डर 14, 17 व 19 वर्ग की 36 टीमों ने उ0प्र0 के विभिन्न जिलों से आकर प्रतिभाग किया। जिसमे अण्डर 19 में लखनऊ पब्लिक स्कूल, न्यू हाइट स्कूल, हरदोई, सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, हरदोई, सेन्ट जॉर्ज स्कूल, बांदा, एम्स स्कूल बहराइच तथा श्री राजेन्द्र गिरी मेमोरियल अकाडमी, गोला लखीमपुर तथा अण्डर 14 में गुरूकृपा डिवाइन ग्रेस स्कूल, बहराइच, विद्या ज्ञान स्कूल, सीतापुर के मध्य प्रथम दिन के मैच हुये। जिसमें अण्डर 19 में सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, हरदोई तथा अण्डर 14 में विद्या ज्ञान स्कूल, सीतापुर विजेता रहे एवं समाचार लिखे जाने तक अण्डर 19 के दूसरे मैच से एम्स स्कूल बहराइच तथा श्री राजेन्द्र गिरी मेमोरियल अकाडमी, गोला लखीमपुर के मध्य प्रतियोगिता जारी थी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 धर्मेन्द्र शर्मा ने टूर्नामेन्ट में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों को सम्बोधित करते हुये कहा कि नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड आर्ट्स, अपने आपको फुटबाल टूर्नामेन्ट आयोजित करके गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होने खिलाड़ियां का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि खेल प्रतिस्प्रधायें नई पीढ़ी में अनूठे उत्साह का संचार करती हैं। सी.बी.एस.ई. क्लस्टर में अच्छा प्रर्दशन करने वाले खिलाड़ी आगे जा कर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं और सम्पूर्ण भारतवासियों को गर्व की अनुभूति प्रदान करते है।
मुख्य अतिथि संजय कुमार वर्मा आई.पी.एस., इटावा ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रतियोगिता में खेल भावना का पालन करना चाहिये। किसी प्रतियोगी को शत्रु भावना से नहीं देखना चाहिये। खिलाड़ियों को हार को भी सकारात्मक भाव से लेना चाहिये तथा एक नई सीख लेकर के अगली प्रतियोगिता में अपनी कमियों को दूर करके पुनः भाग लेना चाहिये क्योंकि जीतने वाली टीम एक ही होती है इसका यह अर्थ नहीं होना चाहिये कि अन्य प्रतियोगी निराश हो जायें।
कार्यक्रम के दूसरे मुख्य अतिथि रिटायर्ड न्यायधीश हाईकोर्ट सुधीर कुमार सक्सेना ने अपने सम्बोधन में कहा कि इटावा शहर में फुटबाल जैसी प्रसिद्ध प्रतियोगिता का आयोजन कराना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपल्बधि है इसके लिये उन्होने नारायन कॉलेज ऑफ सांइस एण्ड आर्ट्स को ठेर सारी बधाइयां एवं शुभकामनायें दी तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिये अभिवादन स्वीकार किया।
उद्घाटन समारोह में सी.बी.एस.ई सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स के सभी प्रधानाचार्य एवं एम.एल. राठौर, योगेन्द्र कुमार सिंह, रोहित यादव उ0प्र0 फुटबाल फेडरेशन द्वारा नियुक्त किये गये रेफरीज़, हाइर एजूकेशन नारायन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रधानाचार्य योगेश दुबे एवं क्रियेटिव किंगडम प्ले स्कूल की प्रधानाचार्या साक्षी सिंह आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments