Homeलखनऊघूसखोरी की शिकायत पर कार्यवाही नहीं हुई तो होगा आंदोलन

घूसखोरी की शिकायत पर कार्यवाही नहीं हुई तो होगा आंदोलन

लखनऊ। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के लेखा विभाग के घूसखोरी के लिए चर्चित लेखाकार रिंकू आनंद के विरुद्ध जिला संगठन द्वारा की गई घूसखोरी की शिकायतों की शिक्षा अधिकारियों द्वारा एक सप्ताह के अंदर प्रभावी जांच और कार्यवाही नहीं की गई तो जिला संगठन आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होगा। यह निर्णय जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता में क्वींस इंटर कॉलेज में संपन्न जिला कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ0 आर0पी0 मिश्र ने कहा कि जनपद के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा लेखाकार रिन्कू आनंद के विरुद्ध घूसखोरी की शिकायतें की जा रही है जिनसे मौखिक रूप से शिक्षाधिकारियों को भी अवगत कराया गया था किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
रिंकू आनंद के पास जो प्रकरण चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, वेतन निर्धारण, नव नियुक्त, स्थानांतरित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को प्रथम वेतन भुगतान, अवशेषों की अनुमन्यता आदि के प्रकरणों को रिंकू आनंद द्वारा लंबित रखा जाता है और विद्यालयों के कर्मचारियों के माध्यम से अथवा सीधे शिक्षकों को फोन कर घूसखोरी के लिए संपर्क करता है। जिनकी डीलिंग हो जाती है वह प्रकरण तत्काल निस्तारित हो जाते हैं और जिनसे धन प्राप्त नहीं होता है वह महीनों लंबित रखे जाते हैं। जांच करने पर एक नहीं सैकड़ो इस तरह के प्रकरण रिंकू आनंद की अलमारी में मिल जाएंगे।
प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ0 आर0पी0 मिश्र ने बताया कि शिक्षाधिकारियों को प्रेषित शिकायती पत्र में महिला इंटर कॉलेज, काशीश्वर इंटर कॉलेज, लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज, अमीरुदौला इस्लामिया इंटर कॉलेज, गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज चंदर नगर, शिया इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, नारी शिक्षा निकेतन गर्ल्स इंटर कॉलेज, एपी सेन गर्ल्स इंटर कॉलेज, हरिचंद इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों के प्रकरणों का उल्लेख किया गया है कि वह कितनी अवधि से घूसखोरी के लिए लंबित है। जांच में यह भी देखा जा सकता है कि एक विद्यालय के एक साथ आए प्रकरणों में में से कुछ को या बाद में आए उन प्रकरणों को जिनकी डीलिंग हो जाती है पहले निस्तारित कर दिया जाता है।
जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिला मंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि बैठक में नेशनल इंटर कॉलेज के प्रबंधन द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक की अनुमति के विपरीत विद्यालय की भूमि एवं सभागार को ठेके पर दिए जाने के विद्यालय प्रबंधन के निर्णय विरुद्ध भी संघर्ष किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके इसके पूर्व कल दिनांक 30 सितंबर, 2024 को नेशनल इंटर कॉलेज विद्यालय इकाई के साथ जिला संगठन के पदाधिकारियों की प्रातः 11:00 बजे बैठक होगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की दिनांक 07 अक्टूबर को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर आयोजित धरने में लखनऊ जनपद के शिक्षकों की अधिक से अधिक प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला संगठन के पदाधिकारियों की टीमें विद्यालयों में जाकर शिक्षक और शिक्षिकाओं से संपर्क कर रही हैं और 05 अक्टूबर, 2024 तक संपर्क करती रहेगी।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ0 आर0पी0 मिश्र, प्रदेशीय मंत्री डॉ0 आर0के0 त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा के अलावा सदस्य राज्य परिषद अनुराग मिश्र, विश्वजीत सिंह, कोषाध्यक्ष आर0पी0 सिंह आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 श्रीकांत मणि शुक्ल, योगेश्वर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा0 गजेंद्र मिश्र, उपाध्यक्ष अनीता शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, विनीत तिवारी, संयुक्त मंत्री डा0 अनिल तिवारी, रश्मि श्रीवास्तव, विनीता श्रीवास्तव, आजाद मसीह, अजय त्रिपाठी, नेशनल इंटर कॉलेज शाखा इकाई के अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह शाखा मंत्री डॉ नरेंद्र कुमार पाठक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments