बदायूँ। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ0प्र0 के तत्वाधान में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10 अक्टूबर, 2024 के अवसर पर जनसामान्य को मानसिक स्वास्थ्य एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के तहत युवाओं को तम्बाकू के सेवन न करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को प्रातः 10ः00 बजे हाफिज सिद्दीक इस्लामिया इण्टर कॉलेज बदायॅू से एक रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रामेश्वर मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में 315 बच्चों द्वारा हाथ में मानसिक स्वास्थ्य की नारे लिखी हुई झण्डी एवं बैनर लेकर कलेक्ट्रेट होते हुए, कचहरी रोड से हाथी पार्क के रास्ते मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय तक पहुचें, जहॉं नोडल अधिकारी डा0 सनोज मिश्रा द्वारा के उदघोष से साथ रैली का समापन हुआ। अंत में बच्चों को सूक्ष्म जलपान कराकर विद्यालय वापिस कर दिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आहवान किया कि किसी प्रकार की मानसिक समस्या होने पर तुरन्त चिकित्सक को दिखावें ना कि किसी झाड-फूॅंक एवं अन्य स्थानों पर जायंे, जितनी जल्दी मरीज को चिकित्सकीय परामर्ष एवं दवा मिल जाती है, उतना ही जल्दी हो स्वस्थ्य होने एवं कम से कम हानि होने की सम्भावना होती है।
इस अवसर पर नोडल आफीसर-एन0सी0डी0 कार्यक्रम डा0 सनोज मिश्रा, प्रधानाचार्य इस्लामिया इण्टर कॉलेज सुबूर खान एवं शिक्षकगण तथा मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम से मो0 इलयास, प्रेम बाबू एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया