Homeबदायूंजयंती पर सरदार पटेल को नमन कर दी पुष्पांजलि

जयंती पर सरदार पटेल को नमन कर दी पुष्पांजलि

सरदार पटेल ने देश को दिया एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश, डीएम ने सरदार पटेल की जयन्ती पर दिलाई राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ

बदायूँ। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को जनपद में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। कलेक्टेªट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने सरदार पटेल के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। जिलाधिकारी ने सभी को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ भी दिलाई। अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का पूरा जीवन आमजन के लिए समर्पित रहा। सरदार पटेल ने देश को अनेकता में एकता तथा एकता व अखंडता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की जयंती को मनाकर हम सभी गौरवान्वित महसूस करते हैं। ऐसे सच्चे देशभक्त को कोटि-कोटि प्रणाम है।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल अपनी बेहतरीन नेतृत्व और प्रशासनिक क्षमताओं के लिए भी जाने जाते थे। पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार पटेल को भारत का बिस्मार्क भी कहा जाता है। सरदार पटेल ने 560 से अधिक रियासतों का भारत संघ में विलय कराया था, जिसकी वजह से वो भारत के लौह पुरुष कहलाए। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया।
सरदार पटेल की जयंती पर जनपद में प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों अन्य कार्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, जिला राजस्व अधिकारी प्रवर्धन शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments