Homeलखनऊकलयुग में भगवान कृष्ण का स्वरुप है भागवत कथा : यति महाराज

कलयुग में भगवान कृष्ण का स्वरुप है भागवत कथा : यति महाराज

भागवत कथा सुनने से भगवान और गुरु दोनों की महिमा प्राप्त होती है

लखनऊ/गाजीपुर। सादात ब्लॉक के ग्रामसभा कट्या में श्री गया जगन्नाथ जी के हवन पूजन व श्री मद् भागवत कथा के समापन अवसर पर सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर भवानी नन्दन यति महाराज मुख्यातिथि के रूप में आगमन पर भव्य स्वागत अभिन्दन किया गया। कथा के आयोजक कट्या के प्रधान प्रतिनिधि सपा नेता व यादव महासभा के प्रदेश महासचिव रमेश सिंह यादव थे भागवत कथा वाचक शिवशंकर तिवारी थे मुख्य्यजमान शिवमूरत यादव थे।
इस अवसर पर मंच संचालन सादात ब्लॉक प्रतिनिधि सन्तोष यादव ने किया विशेष रूप से उपस्थित जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव व यादव महसभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव जिला संरक्षक रामनगीना यादव प्रवक्ता एडवोकेट विजय शंकर यादव भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र राय भाजपा नेता सानन्द सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव पूर्व एमएलसी विजय यादव देवकली ब्लॉक प्रमुख सच्चे लाल यादव थे आये सभी गणमान्य लोगों का स्वागत पुलीस उपाधीक्षक अभिषेक यादव व दिनेश यादव ने पटखा पहना कर किया।
इस अवसर पर यति महाराज ने आयोजक रमेश सिंह यादव के परिवार को बधाई आशीर्वाद बुढ़िया माई का प्रसाद देकर दिया और उन्होंने भक्तो को कहा कि भगवान कृष्ण ने बताया था कलयुग में मेरा स्वरूप भागवत होगा जो भागवत सुनेगा, सन्तों को सम्मान देगा, हम उसके पास रहेंगे गाय माता की सेवा पर जोर देते हुए बोले कि हर घर ने गाय हो बुजुर्ग माता पिता की सेवा तब पित्र देवता भी खुश रहेंगे। यादव महसभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने अपने संबोधन में बच्चों की पढ़ाई पर बल देते हुए कहाँ रमेश सिंह यादव ने अपने बच्चों को पढ़ाकर पुलिस उपाधीक्षक बनाया इस समाज मे जागृत हुआ सबको इस कदमो पर चलना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments