बदायूँ। जिला सैनिक बन्धु बैठक का गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार बदायूँ में अपर जिलाधिकारी (प्रशा०) अरूण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिला सैनिक बन्धु बैठक का संचालन कमाण्डर सतीश कुमार (अ०प्रा०), जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी बदायूँ ने किया। सर्वप्रथम पूर्व जिला सैनिक बन्धु बैठक में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर हुई कार्यवाही से उपस्थित पूर्व सैनिकों को अवगत कराया गया।
सैनिक बन्धु बैठक में सात प्रार्थना पत्र शस्त्र लाइसेंस के नवीनीकरण तथा जनपद में पंजीकरण कराये जाने हेतु सम्बन्धित का त्वरित निस्तारण हेतु शस्त्र लिपिक को मौके पर बुलाकर निस्तारण हेतु निर्देश जारी किए। एक प्रार्थना पत्र सरकारी चकरोड को दुरूस्त कराये जाने के सम्बन्ध में था, के सम्बन्ध में सम्बन्धित तहसीलदार को दूरभाष पर तत्काल प्रकरण में कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।
जिला सैनिक बन्धु बैठक में 18 पूर्व सैनिकों एवं उनकी पत्नियों ने भाग लिया। आनरेरी लै० सतीश चन्द्र (अ०प्रा०) तथा जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी बदायूँ कमाण्डर सतीश कुमार (अ०प्रा०) ने राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में उपस्थित पूर्व सैनिकों एवं उनकी पत्नियों को जानकारी प्रदान करने के साथ ही जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा सैनिकों के लम्बित प्रकरणों को गुणवत्तापूर्वक समय से निस्तारण का आश्वासन दिया।