बदायूँ। मंत्री मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश डॉ0 संजय कुमार निषाद ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में मत्स्य विभाग की योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को मछुआरों व संबंधित व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देकर उनका जीवन स्तर बढा़ने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ग्राम सचिवालय पर योजनाओं से संबंधित जानकारी को प्रदर्शित करने के लिए कहा ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ ले सकें।
मा0 मंत्री मत्स्य विभाग डॉ0 संजय कुमार निषाद ने पट्टे धारकों का ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कराने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनपद बदायूं में मछुआरों व संबंधित व्यक्तियों से संबंधित कौन-कौन सी योजनाएं व कार्यक्रम संचालित करने चाहिए ताकि उसका सीधा लाभ उनको मिल सके, इसका आकलन कर आख्या उपलब्ध कराएं।
मा0 मंत्री मत्स्य विभाग ने कहा कि पट्टे धारकों व लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि मछुआरों आदि द्वारा चिकित्सा पर किए गए व्यय की प्रतिपूर्ति के लिए योजना संचालित है। यह एक महत्वपूर्ण योजना है। इसका सीधा लाभ मछुआरों व संबंधित व्यक्तियों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के लिए सरकार के स्तर से लोगो जारी किया गया है जिसका अधिकारी प्रचार प्रसार कराएं व पत्राचार, कार्यक्रमों आदि में उपयोग भी अवश्य करें।
मत्स्य अधिकारी अमित कुमार शुक्ला ने बताया कि ग्राम समाज के तालाबों के 10 वर्षीय पट्टों की स्थिति के संबंध में बताया कि 1136 पट्टे उपलब्ध हैं जिनमें से 726 गत वित्तीय वर्ष में दिए गए। इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 64 पट्टे दिए गए हैं। कुल 790 पट्टे दिए गए हैं। शेष पर कार्यवाही जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत गत वित्तीय वर्ष में 13 लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया और सभी का कार्य पूर्ण हो गया है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना में गत वितीय वर्ष में दो लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष अंतर्गत मछुआरों से संबंधित ग्रामों में 132 सोलर लाइट लगाई गई। उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड का कैंप भी आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर निषाद राज बोट अनुदान योजना सहित अन्य योजनाओं पर एक-एक का समीक्षा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बताया गया कि केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए संबंधित पोर्टल पर पंजीयन कराना होगा।
इससे पूर्व विकास भवन में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मत्स्य पालको को देने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव, एसएसपी बीके सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रामेश्वर मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।