बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने मंगलवार को कछला में स्थित नवजीवन वृद्ध आश्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां रह रहे बुजुर्गजनों से साफ सफाई, भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली साथ ही समय से भोजन उपलब्ध होता है या नहीं, यह भी जानकारी ली। बुजुर्गों ने बताया की भोजन की गुणवत्ता ठीक है तथा समय से भोजन दिया जाता है।
नवजीवन वृद्ध आश्रम के प्रबंधक प्रदीप ने बताया कि वर्तमान में नवजीवन आश्रम में 30 बुजुर्ग रह रहे हैं। इन सभी को समय से भोजन उपलब्ध कराया जाता है व साफ सफाई की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि वृद्ध आश्रम में बदायूं, बरेली व कासगंज आदि समीपवर्ती जनपदों के 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग निवासित है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह, केयर टेकर नमिता सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।