Homeमुरादाबादटीएमयू की एग्रीकल्चर प्रीमियर लीग का शुभारंभ

टीएमयू की एग्रीकल्चर प्रीमियर लीग का शुभारंभ

क्रिकेट में बीएससी सेकेंड ईयर ने फोर्थ ईयर की टीम को 67 रन से दी मात
फुटबाल में बीएससी थर्ड ईयर की टीम ने फर्स्ट ईयर को 04-01 से हराया
कबड्डी में बीएससी थर्ड ईयर की टीम फर्स्ट ईयर को हराकर बनी विजेता
वालीबाल में फर्स्ट ईयर की टीम ने सेकेंड ईयर को चखाया हार का स्वाद

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर कॉलेज साइंस में तीन दिनी एग्रीकल्चर प्रीमियर लीग- एपीएल का यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. वीके जैन ने बैटिंग करके प्रतियोगिता का विधिवत शंखनाद किया। बीएससी एग्रीकल्चर की सेकेंड ईयर और फोर्थ ईयर की टीमों के बीच हुए क्रिकेट मुकाबले में बीएससी सेकेंड ईयर की टीम 67 रन से विजेता रही। टॉस जीतकर बीएससी सेकेंड ईयर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 02 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। सेकेंड ईयर की ओर से बल्लेबाज हर्षवर्धन ने सर्वाधिक 104 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए फोर्थ ईयर की टीम निर्धारित ओवर में 06 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी। फुटबाल के मुकाबले में बीएससी थर्ड ईयर की टीम ने बीएससी फर्स्ट ईयर की टीम को 04-01 से करारी मात दी। थर्ड ईयर की ओर से फेविन ने सर्वाधिक 03 गोल, जबकि गिरीदेव ने 01 गोल दागा। बीएससी थर्ड ईयर और फर्स्ट ईयर के बीच हुए कबड्डी के मुकाबले में बीएससी थर्ड ईयर की टीम विजेता रही। वालीबाल में बीएससी फर्स्ट ईयर की टीम ने बीएससी सेकेंड ईयर की टीम को हार का स्वाद चखाया।

वीसी प्रो. जैन ने कहा, एपीएल स्पोटर्स इवेंट्स से छात्रों में नेतृत्व, अनुशासन और टीमवर्क जैसे गुणों का भी विकास होता है। इससे पूर्व वीसी प्रो. वीके जैन का एग्रीकल्चर के डीन प्रो. प्रवीन कुमार जैन ने बुके देकर स्वागत किया। उल्लेखनीय है, एपीएल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, शतरंज, दौड़ आदि की प्रतियोगिताएं आउटडोर और इंडोर में हो रही हैं। एग्रीकल्चर कॉलेज के डीन प्रो. पीके जैन ने कहा, खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं हैं, बल्कि यह छात्रों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास का माध्यम भी हैं। इस मौके पर खेल समन्वयक डॉ. निमित कुमार, सह-समन्वयक डॉ. लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा के संग-संग एग्रीकल्चर कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments