Homeलखनऊसमिति के विस्तार को लेकर बेसिक शिक्षा कल्याण समिति की बैठक

समिति के विस्तार को लेकर बेसिक शिक्षा कल्याण समिति की बैठक

लखनऊ। बेसिक शिक्षा कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी के इस वर्ष की अंतिम बैठक का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश पाठक ने की बैठक का संचालन प्रदेश प्रमुख महासचिव राजीव के द्वारा रामकृष्ण शुक्ला के माध्यम से कराया गया।
जिसमें समिति के कैलेंडर विमोचन एवं कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर के चर्चा समिति के विस्तार को लेकर के परिचर्चा और बेसिक शिक्षा कल्याण समिति अपने द्वारा किस प्रकार के आयोजन जिला लेवल पर तहसील लेवल पर और ब्लॉक लेवल पर करें जिससे कि हमारी समिति का विस्तार हो और नए लोग जुड़े इस पर अध्यक्ष के द्वारा जोर दिया गया और सभी पदाधिकारी की सर्वसम्मति के अनुसार जो व्यक्ति लगातार तीन मीटिंगों में अनुपस्थित पाए गए हैं उन पर कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें अपने वर्तमान पद से मुक्त कर दिया गया।
जिसकी अंतिम मोहर प्रदेश प्रमुख महासचिव राजीव यादव के द्वारा लगाई गई और यह भी सुनिश्चित किया गया यदि दिए गए दैत्यों को समय अनुसार जो भी व्यक्ति पदाधिकारी रहते हुए पूर्ण नहीं करेगा तो उसको अगले क्रम में भी पद मुक्त किया जा सकता है प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद फराज के द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में 2020-2021/2021-2022/2022-2023/2023- 2024 तक का क्रमवार विवरण आय- व्यय इसी के साथ-साथ अब तक के सदस्यों की सूची अध्यक्ष को प्रकाशित करते हुए सौंप दी गई।
इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमपाल गंगवार के द्वारा सुझाव दिया गया की समिति को आने वाले दौर में अपने मोडिफिकेशन की जरूरत है और जरूरतमंदों को कैंप लगाकर के उनको मदद पहुंचाने का प्रयास किया जाना चाहिए इसी क्रम में हिरदेश सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता के द्वारा बताया गया।
समय-समय पर समिति के द्वारा दिए गए दायित्व की समीक्षा प्रत्येक मासिक बैठक में अवश्य की जानी चाहिए जिससे कि निष्क्रिय पदाधिकारी गणों को तुरंत समिति से पद मुक्त किया जा सके और उन्हें साधारण सदस्य के रूप में स्थान दिया जाए और आने वाले कार्यक्रमों में दिए गए दायित्व को जो भी पूर्ण निर्वाह न कर सके उसे तत्काल प्रभाव से उच्च पदाधिकारी गणों के द्वारा उस पद से भी मुक्त कर देना चाहिए इसी के साथ-साथ जब भी समिति के किसी पदाधिकारी गण को कोई समस्या आती है तो वह तुरंत प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीनपाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष अध्यक्ष मोहम्मद फराज प्रदेश महासचिव गिरीश पटेल प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता हिरदेश सिंह तत्काल से संपर्क कर अपनी समस्याओं का निराकरण करवा सकता है।
सत्र 2024 -25 के कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम की रूपरेखा के लिए पांच सदस्यों की टीम का गठन प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश पाठक के द्वारा कर दिया गया है वह सूची अपने माध्यम से प्रकाशित कर देंगे इसी क्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉo कदीर अहमद प्रदेश महासचिव राजेश पटेल प्रदेश महासचिव मनोज कुमार मिश्रा प्रदेश सचिव जुनैद रजा खान प्रदेश सचिव रामदास गंगवार मीडिया प्रभारी आसिफ अली प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतपाल सिंह के साथ अन्य शिक्षक साथी गण भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments