Homeबदायूंसोत नदी के जर्जर पुल को बनवाने के लिए सांसद आदित्य यादव...

सोत नदी के जर्जर पुल को बनवाने के लिए सांसद आदित्य यादव ने सीएम को पत्र लिखा

बदायूँ। लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव ने अपने लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र बिसौली में रानेट चौराहे के निकट स्थित सोत नदी का पुल राजमार्ग संख्या-109 शाहबाद-बिसौली-कछला गंगाघाट हाईवे पर स्थित है। पुल जर्जर अवस्था में होने के कारण पुल पर आवागमन पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है, जिससे क्षेत्र के लोंगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
सांसद आदित्य यादव ने समस्या के दृष्टिगत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं लोक निर्माण मंत्री को पत्र के लिखकर समस्या से अवगत कराया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि पुल पर आवागमन बंद होने से बिसौली से बिल्सी-कछला-सहसवान-इस्लामनगर जाने के लिए क्षेत्र के लोगों को 18 से लेकर 54 किलोमीटर दूर घूमकर आना पड रहा है जिससे समय व धन भी अधिक खर्च हो रही है, जिसका सीधा प्रभाव आम आदमी पर पड रहा है। रानेट चौराहे के निकट स्थित सोत नदी के इस पुल से क्षेत्र के करीब 125 गावं के लोग जुडे हैं, इन गांवो के इण्टर कालेज, डिग्री कालेज, आई0टी0आई0 कालेज में पढने वाले छात्र-छात्राओं की बोर्ड एवं सेमेस्टर परीक्षा नजदीक है, इसलिए वैकल्पिक मार्ग शीघ्र बनाये जाना आवश्यक है। यदि मार्ग का निर्माण समय पर नहीं हुआ तो परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं का बिसौली समय से पंहुचना बहुत मुश्किल हो जाएगा तथा इसके साथ-साथ तहसील मुख्यालय के नगर में काम करने वाले मजदूरों, किसान एवं व्यापारिक गतिविधियों पर भी इसका सीधा असर पड रहा है। इस पुल से प्रतिदिन करीब चार-पांच हजार लोग गुजरते है। चन्दौसी की ओर से कछला, कासगंज आने-जाने वाले वाहन बदायूँ-बिजनौर हाईवे होते हुए नगर बिसौली से गुजर रहे है जिससे नगर में बडे वाहनों का दबाव भी बढ गया है जिस कारण क्षेत्र के लोगों को जाम से भारी समस्या का सामना करना पड रहा है।
अतः क्षेत्र के लोंगो की समस्या को देखते हुए सांसद आदित्य यादव ने इसके तुरन्त निदान के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री से अनुरोध किया है कि रानेट चौराहे बिसौली के निकट स्थित सोत नदी पर नये पुल का निर्माण कार्य जनहित में कराने की कृपा करें एवं क्षेत्रवासियों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए वैकल्पिक मार्ग का निर्माण शीघ्र करवाने का कष्ट करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments