Homeबदायूं107 जोड़ों का धार्मिक रीति रिवाज के साथ भव्य रूप से हुआ...

107 जोड़ों का धार्मिक रीति रिवाज के साथ भव्य रूप से हुआ विवाह का आयोजन

गरीब परिवार की कन्याओं का गरिमा पूर्ण ढंग से विवाह कर रही सरकार, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सरकार की जनकल्याणकारी महत्वाकांक्षी योजना, दहेज रहित विवाह का संदेश देती है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

बदायूं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत शनिवार को विकासखंड मुख्यालय- दातागंज में वृहद सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। आयोजन में विकासखंड- दातागंज में विकासखंड- म्याऊं विकासखंड-समरेर विकासखंड उसावां नगर निकाय आलापुर, दातागंज के 101 हिंदू एवं 06 मुस्लिम जोड़ों का धार्मिक रीति रिवाज के साथ भव्य रूप से विवाह कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजीव कुमार सिंह विधायक दातागंज, जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष शारदेंदु पाठक, ब्लॉक प्रमुख दातागंज, अतेंद्र विक्रम सिंह ब्लॉक प्रमुख ,म्याऊं , ब्लॉक प्रमुख, उसावां, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दातागंज आदि सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव कुमार सिंह विधायक दातागंज द्वारा अपने उद्बोधन में नव विवाहित जोड़ों से कहा कि आप लोग गाड़ी के दो पहिए हैं और गृहस्थी को एक संतुलित गाड़ी की तरह चलाना है । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक जन कल्याणकारी योजना है, जिसके माध्यम से गरीब कन्याओं के विवाह गरिमा पूर्ण तरीके से करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक अनूठी योजना है, जिसके अंतर्गत सभी धर्मो का उनके रीति रिवाज से विवाह संपन्न करा कर दहेज रहित विवाह का संदेश दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक विवाह के लिए सरकार द्वारा रुपए 51000 की धनराशि व्यय की जाती है , जिसमें से रुपए 35000 कन्या के बैंक खाते में व रुपए 10000 का वैवाहिक सामान आदि दिया जाता है तथा रुपए 6000 प्रत्येक जोड़े के विवाह कार्यक्रम आदि में व्यय होते हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथि गणों द्वारा पुष्प वर्षा कर विवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया गया। यह अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी ,नव विवाहित जोड़ों के परिवारजन आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments