Homeमुरादाबादटीएमयू और एल्युमिनाई का मिलन समाज के लिए वरदान

टीएमयू और एल्युमिनाई का मिलन समाज के लिए वरदान

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग और अमरोहा के तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की एल्युमिनाई मीट-2024

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के वीसी प्रो. वीके जैन बोले, किसी भी यूनिवर्सिटी और एल्युमिनाई के बीच अटूट रिश्ता होता है। टीएमयू और पुरातन छात्रों के बीच नेटवर्किंग एक अहम कड़ी है। यूनिवर्सिटी का हर छात्र हमारे लिए एंबेसडर है। टीएमयू और एल्युमिनाई का संगम समाज के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यूनिवर्सिटी और पुरातन छात्रों के बीच रिलेशनशिप अनिवार्य है, इसीलिए संवाद का क्रम जारी रहना चाहिए। फैकल्टीज़ के संग-संग सीनियर्स और जूनियर्स के बीच बॉन्डिंग बेहद जरूरी है, यह कहते हुए उन्होंने 120 साल के स्वर्णिम इतिहास वाले आईआईटी, रूड़की के रिलेशनशिप को कोट किया। उन्होंने उम्मीद जताई, टीएमयू एल्युमिनाई रिलेशनशिप चैप्टर यूनिवर्सिटी और एल्युमिनाई के बीच सेतु का काम करेगा। कैंपस के बाहर देश-विदेश में भी एल्युमिनाई मीट कराने की भविष्य में हमारी प्लानिंग है। प्रो. जैन तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग और अमरोहा के तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से आयोजित एल्युमिनाई मीट-2024- स्मृतियों का संगम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। दूसरी ओर चुनिंदा एल्युमिनाई कुलाधिपति सुरेश जैन, जीवीसी मनीष जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन से भी मिले। साथ ही परस्पर संवाद में एल्युमिनाई ने अपनी उपलब्धियां साझा कीं।


इससे पूर्व वीसी प्रो. जैन ने बतौर मुख्य अतिथि, एल्युमिनाई रिलेशन सेल- एआरसी के ज्वाइंट रजिस्ट्रार एवम् एल्युमिनाई मीट के कोर्डिनेटर प्रो. निखिल रस्तोगी, तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मुरादाबाद की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी, प्रिंसिपल प्रो. जसलीन एम., अमरोहा के तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या प्रो. श्योली सेन, प्रो. रामनिवास आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके ऑडी में एल्युमिनाई मीट का श्रीगणेश किया। इस मौके पर सभी एल्युमिनाई का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रगान के संग कार्यक्रम का समापन हुआ। संचालन फैकल्टी मिस नित्या अवस्थी और स्टुडेंट पावनी अग्रवाल ने किया। एल्युमिनाई मीट- स्मृतियों का संगम में यूएई में क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर- मिस जेनीफर सिंह, यूके में मेंटल हैल्थ नर्सिंग ऑफिसर- अर्नेस्ट लैम्यूअल, सिंगापुर में क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर- अंकुश चौहान, मेडिक्लिनिक सीटी हॉस्पिटल, दुबई में सीनियर कैथ लैब टेक्नीशियन- फैज़ान, मिनिस्ट्री ऑफ हैल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, नई दिल्ली में प्रोग्राम एडवाइज़र अभिलाषा डोनाल्ड, एम्स, देवघर की नर्सिंग ट्यूटर मिस भाग्यश्री ने ब्लेंडेड मोड में अपने अनुभवों को साझा करते हुए अपनी सफलता का श्रेय टीएमयू को दिया। इन एल्युमिनाई ने कहा, टीएमयू हॉस्पिटल का क्लिनिकल एक्सपीरियंस हमारे स्वर्णिम करियर में मील का पत्थर साबित हुआ है। उन्होंने अपने जूनियर्स को स्टडी के संग-संग प्रैक्टिकल पर विशेष फोकस करने की अनमोल सलाह दी। सीनियर्स के सम्मान में जूनियर्स ने सांस्कृतिक प्रोग्राम की प्रस्तुति से मेहमानों और अपने सीनियर्स का दिल जीत लिया। साथ ही सीनियर्स भी जूनियर्स के सामने थिरकने से अपने को न रोक पाए। एल्युमिनाई मीट में प्रो. जितेन्द्र सिंह, गौरव कुमार, ऐलन सिंह, श्रीमती आरती, मुकुल कुमार, ऑस्कर आवेदिया, मिस शालू, श्रीमती प्रियंका मसीह, प्रशांत कुमार के संग-संग एल्युमिनाई समेत नर्सिंग के 200 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments