Homeमुरादाबादटीएमयू नर्सिंग की एल्युमिनाई मीट में रूबरू होंगे एनर्जेटिक यंगस्टर्स

टीएमयू नर्सिंग की एल्युमिनाई मीट में रूबरू होंगे एनर्जेटिक यंगस्टर्स

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के 2013 से 2015 तक के पासआउट 125 स्टुडेंट्स होंगे 14 दिसंबर के प्रोग्राम की शान

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद का तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग ख़ास उपलब्धि रचने जा रहा है। ऑडी में 14 दिसंबर को पूर्वाहन 11 बजे से आयोजित इस एल्युमिनाई मीट-2024- स्मृतियों का संगम में देश-विदेश के तीन बैच के पासआउट 125 से अधिक यंग प्रोफेशनल्स जुटेंगे। इन यंग प्रोफेशनल्स में सत्र 2013 से 2015 तक के भारत समेत यूके, यूरोप, सउदी अरब आदि देशों के एल्युमिनाई भी शामिल हैं। वे अपने अनुभवों को जूनियर्स के संग साझा करेंगे। यह जानकारी एल्युमिनाई रिलेशन सेल- एआरसी के ज्वाइंट रजिस्ट्रार प्रो. निखिल रस्तोगी ने देते हुए बताया, यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. वीके जैन बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित करके एल्युमिनाई मिलन का शंखनाद करेंगे। तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मुरादाबाद की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी के संग-संग अमरोहा के तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या प्रो. श्योली सेन बोलीं, वे अपने पुराने स्टुडेंट्स को मिलने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने उम्मीद जताई, नर्सिंग एल्युमिनाई मिलन हमारे नर्सिंग स्टुडेंट्स के करियर के लिए मील का पत्थर का साबित होगा।
एल्युमिनाई मीट- स्मृतियों का संगम में डॉ. अब्दुल रहमान अल मिसारी हॉस्पिटल, सउदी अरब में रजिस्टर्ड नर्सिंग ऑफिसर- श्री परवेज आलम, सेफन क्वाइड हॉस्पिटल, यूके में मेंटल हैल्थ नर्सिंग ऑफिसर- श्री अर्नेस्ट लैम्यूअल, मेडिक्लिनिक सीटी हॉस्पिटल, दुबई में सीनियर कैथ लैब टेक्नीशियन- श्री फैज़ान, लाइला साउदा हॉस्पिटल, यूएई में क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर- मिस जेनीफर सिंह, स्फेलवाला राफेल्स हॉस्पिटल, सिंगापुर में क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर- श्री अंकुश चौहान के संग-संग यूपी, यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़, सैफई के एक्टिंग डीन श्री प्रमोद कुमार, गवर्मेंट इंस्टिटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़, ग्रेटर नोएडा में नर्सिंग ट्यूटर श्री अभिषेक सिंह, मिनिस्ट्री ऑफ हैल्थ एंड फेमिली वेलफेयर, नई दिल्ली में प्रोग्राम एडवाइज़र श्री अभिलाषा डोनाल्ड, आरएमएल हॉस्पिटल, लखनऊ में नर्सिंग ऑफिसर मिस सगूफी बी., एम्स, देवघर की नर्सिंग ट्यूटर मिस भाग्यश्री, यूपी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़, सैफई में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर मिस ज्योति सिंह सरीखे एल्युमिनाई भी ब्लेंडेड मोड में जुड़ेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments