Homeमुरादाबादटीएमयू में ई-कचरे के निपटारे पर पोस्टर- पेंटिंग प्रतियोगिता

टीएमयू में ई-कचरे के निपटारे पर पोस्टर- पेंटिंग प्रतियोगिता

डिजिटल पोस्टर में संदेश सराफ और राजकुमार की टीम अव्वल , तबीना द्वितीय तो अमन तृतीय, पेंटिंग पोस्टर्स में भानु प्रथम, अरिहंत जैन और फैज़ान द्वितीय, जबकि मोहित कुमार रहे तृतीय

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग की छात्र-समिति टीमिक्स की ओर से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और ओप्पो इंडिया के सहयोग से आयोजित जनरेशन ग्रीन कैंपेन में कार्बन कटौती और स्वच्छ एवम् स्थाई ऊर्जा के बढ़ावा का संकल्प लिया गया। डिजिटल पोस्टर में संदेश सराफ और राजकुमार की टीम विजेता रही। छात्रा तबीना ने द्वितीय और अमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग पोस्टर्स में भानु ने प्रथम, अरिहंत जैन और फैज़ान ने द्वितीय, जबकि मोहित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को एसोसिएट डीन एकेडेमिक्स एवम् जनरेशन ग्रीन कैंपेन के फैसिलिटेटर डॉ. अमित कंसल ने पुरस्कृत किया। इससे पूर्व जनरेशन ग्रीन कैंपेन के फैसिलिटेटर डॉ. अमित कंसल ने बतौर मुख्य अतिथि, फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुराग वर्मा आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी से चुनिंदा पच्चीस पोस्टर्स, 20 डिजिटल और 5 पेंटिंग प्रदर्शित किए गए। इस दौरान ई-कचरे को इकट्ठा भी किया गया। मुख्य अतिथि डॉ कंसल ने ई-कचरा और उसके कुप्रभावों के संग-संग ई-कचरे के निष्पादन पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने ग्रीन इकॉनमी एंड इकोलॉजी पर भी अपने विचार रखे। फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुराग वर्मा ने टीमिक्स समिति के लक्ष्य और उद्देश्य बताए। उन्होंने पीतल नगरी मुरादाबाद में प्रदूषण जनित सिलिकोसिस और टीबी की जानकारी देते हुए मृदा, जल, वायु प्रदूषण के कुप्रभावों के बारे में बताया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट के प्राचार्य डॉ. रविन्द्र देव, फार्मेसी के डॉ. आशीष सिंघई और फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डॉ. दिवाकर पाठक शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments