Homeमुरादाबादटीएमयू नर्सिंग की यूफोरिया मीट में मनदीप सिंह मिस्टर तो मानसी मिस...

टीएमयू नर्सिंग की यूफोरिया मीट में मनदीप सिंह मिस्टर तो मानसी मिस फ्रेशर जीएनएम

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में जीएनएम की पार्टी- द यूफोरिया मीट 2024 में आयुष मिस्टर और साक्षी मिस फेयरवेल जीएनएम चुने गए

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में जीएनएम की फ्रेशर्स एंड फेयरवेल पार्टी- द यूफोरिया मीट 2024 में मनदीप सिंह को मिस्टर फ्रेेशर और मानसी को मिस फ्रेेशर जीएनएम चुना गया। स्टुडेंट्स आयुष को मिस्टर फेयरवेल और साक्षी को मिस फेयरवेल जीएनएम के खिताब से नवाजा गया। इससे पूर्व नर्सिंग कॉलेज की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी, प्रिंसिपल डॉ. जसलीन एम., वाइस प्रिंसिपल प्रो. रामनिवास आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके रिद्धि-सिद्धि भवन में द यूफोरिया मीट का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर एंड फेयरवेल और मिस फ्रेशर एंड फेयरवेल के लिए फैशन शो, रैंप वॉक और हॉबी परफॉर्मेंस की प्रतियोगिताएं हुई। निर्णायक मंडल में प्रो. विजी मोल, मिस एकजोत कौर, श्री यासिर जावेद आदि शामिल रहे। संचालन स्टुडेंट्स- करिश्मा तिवारी, गुरिन्दर, सुप्रिया, रोहित कुमार और सचिन कुमार ने किया।

जीएनएम सेकेंड ईयर की छात्रा नूतन कुमारी ने इनोग्रल डांस की प्रस्तुति से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का श्रीगणेश किया। छात्र निर्मल एंड ग्रुप ने वेलकम पोयम से सभी का स्वागत किया। स्टुडेंट्स अदिति, गायत्री, करिश्मा, जैश, गुरिन्दर आदि ने बालीवुड, हरियाणवी, पंजाबी गीतों के मैसअप पर सोलो नृत्य की प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। स्टुडेंट्स ध्रुव एंड ग्रुप ने हरियाणवी, गुरिन्दर एंड ग्रुप और मानसी एंड ग्रुप ने बालीवुड, जबकि करिश्मा एंड ग्रुप ने साउथ इंडियन गीतों के मैसअप पर नृत्य की प्रस्तुति से सभी को झूमने पर मजबूर किया। फ्रेशर्स एंड फेयरवेल पार्टी- द यूफोरिया मीट 2024 में कोर्डिनेटर्स- श्री नफीस अहमद, मिस आरती चौधरी, श्रीमती पूजा झा के अलावा फैकल्टीज़- मिस आरती चौधरी, मिस हरितिका सिंह, मिस अनु सिंह, श्रीमती लिंसी जोसेफ, श्री लिबिन जोसेफ, श्री वेदमूर्ति, श्री जितेन्द्र सिंह, श्री सतीश प्रजापति आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments