Homeमुरादाबादटीएमयू फार्माबिज में टीम डोपामाइन विजेता

टीएमयू फार्माबिज में टीम डोपामाइन विजेता

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में इंडियन सोसाइटी ऑफ रेशनल फार्माकोथेरेप्यूटिक्स- आईएसआरपीटी के तत्वावधान में फार्माकोलॉजी विभाग की ओर से 7वीं फार्माकोलॉजी प्रश्नोत्तरी- फार्माबिज 2024, टीम ब्रैडीकिनिन ने दूसरा, जबकि टीम एड्रेनालाइन ने प्राप्त किया तीसरा स्थान

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में इंडियन सोसाइटी ऑफ रेशनल फार्माकोथेरेप्यूटिक्स- आईएसआरपीटी के तत्वावधान में फार्माकोलॉजी विभाग की ओर से 7वीं फार्माकोलॉजी प्रश्नोत्तरी- फार्माबिज 2024 में आयुष श्रीवास्तव एंड गुनिका की टीम डोपामाइन विजेता रही। स्टुडेंट्स आरव जैन एंड पीहू चौधरी की टीम ब्रैडीकिनिन ने दूसरा, जबकि हंसिका एंड वंशिका की टीम एड्रेनालाइन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। क्विज़ में पांच राउंड- कुछ तो बोलो, पहचान कौन, कर भला तो हो बुरा, क्या करें क्या न करें और टोटल धमाल हुए। अंतिम राउंड- टोटल धमाल टीम ब्रैडीकिनिन और डोपामाइन के बीच रैपिड फायर राउंड हुआ। टीम डोपामाइन 2 मिनट में अधिकतम प्रश्नों के उत्तर देकर विजेता रही। प्रतियोगिता के सभी विजेतओं और प्रतिभागियों को पैथोलॉजी की एचओडी प्रो. सीमा अवस्थी, फिजियोलॉजी के एचओडी प्रो. जेबी कुमार, बायोकेमिस्ट्री के एचओडी प्रो. पी. उषाकिरन, डॉ. आशुतोष कुमार और डॉ. रीना सिंह ने प्रमाण प्रत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता में बैच 2022-23 के एमबीबीएस छात्रों को प्रश्नोत्तरी के अंतिम दौर के लिए 50-50 एमसीक्यू प्रश्नों के चार सेट दिए गए। प्रत्येक सेट में सर्वाेच्च अंक वाले दो प्रतिभागियों को प्रश्नोत्तरी के अंतिम दौर में भाग लेने के लिए कुल 8 छात्रों को चुनकर चार समूहों- डोपामाइन, ब्रैडीकिनिन, एड्रेनालाईन और कैल्सीटोनिन में बांटा गया।
पहले राउंड- कुछ तो बोलो में एमसीक्यू के पाँच विकल्प थे, जिनमें से एक सही था, प्रत्येक टीम को तीन प्रश्न दिए गए। दूसरे राउंड- पहचान कौन में तीन सुराग कथन के जरिए दवा के नाम अनुमान लगाना था। पहले दो राउंड के बाद टीम एड्रेनालाइन बाहर हो गई। तीसरा राउंड- कर भला तो हो बुरा प्रतिकूल दवा प्रतिक्रिया पर था। प्रत्येक टीम को दो प्रश्न दिए गए। प्रत्येक प्रश्न में प्रतिकूल दवा प्रतिक्रिया की एक तस्वीर थी, जिसके बाद दो प्रश्न थे। चौथा राउंड- क्या करें क्या न करें था, जो ड्रग राउंड की क्रियाविधि पर था। प्रत्येक टीम को दो प्रश्न दिए गए थे। प्रत्येक प्रश्न में अज्ञात ड्रग की क्रिया की एक तस्वीर थी जिसके बाद दो प्रश्न थे। चौथे राउंड के टीम कैल्सीटोनिन बाहर हो गई। अंतिम राउंड- टोटल धमाल टीम ब्रैडीकिनिन और डोपामाइन के बीच रैपिड फायर राउंड था। प्रत्येक टीम को 2 मिनट में कुल 20 प्रश्नों/अधिकतम प्रश्नों के उत्तर एक शब्द या सत्य/असत्य देने थे। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के उप प्राचार्य एवम् फार्माकोलॉजी के एचओडी प्रो. प्रीथपाल सिंह मटरेजा के संग-संग डॉ. शिल्पा पैट्रिक, डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. मीनू थॉमस, डॉ. गोविंद मिश्रा, डॉ. ध्युत गुप्ता, डॉ. सिमरन प्रीत सिंह, डॉ. मनु आर्य, डॉ. अमोल अग्रवाल, डॉ. यश गोल, डॉ. शिवानी, डॉ. चारू, डॉ. फरमान, डॉ. सुहैल, डॉ. उवेशांद शहनीला जाफर शामिल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments