बदायूँ। उप कृषि निदेशक मनोज कुमार ने कृषि यन्त्रीकरण की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत एकल कृषि यन्त्र, किसान ड्रोन, कस्टम हायरिंग सेन्टर, फॉर्म मशीनरी बैंक की स्थापना एवं फसल अवशेष प्रबंधन के कृषि यंत्र इत्यादि की बुकिंग हेतु जनपद के समस्त इच्छुक कृषक उत्पादक संगठन एवं कृषक भाईयों को सूचित किया है कि कृषि यन्त्रीकरण की समस्त योजनाओं में किसान ड्रोन, कस्टम हायरिंग सेन्टर, फॉर्म मशीनरी बैंक की स्थापना, अन्य कृषि यन्त्र, कृषि रक्षा उपकरण एवं फसल अवशेष प्रबंधन के कृषि यंत्र इत्यादि पर अनुदान प्राप्त करने हेतु बुकिंग 16 जनवरी 2025 को अपरान्ह 3ः00 बजे से प्रारम्भ हो रही है। इच्छुक कृषकों एवं कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा 30 जनवरी 2025 को रात्रि 12ः00 बजे तक बुकिंग की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक कृषक एवं कृषक उत्पादक संगठन यंत्रों की बुकिंग/आवेदन कृषि विभाग के नवविकसित पोर्टल 2.0 की बेबसाईट https://agridarshan.up.gov.in पर “यंत्र बुकिंग प्रारम्भ” लिंक पर क्लिक कर ऑनलाईन विकासखण्डवार की जाएगी। बुकिंग हेतु कृषक के पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर ओ.टी.पी. जाएगा, यदि कृषक पंजीकरण में कृषक का मोबाईल नम्बर अपडेट नहीं है अथवा उपलब्ध नहीं है तो कृषक द्वारा स्वयं अपने आधार पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर ओ.टी.पी. के माध्यम से अपडेट किया जा सकता है। लाभार्थी का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा, जिसकी सूचना पृथक से समाचार-पत्रों एवं अन्य माध्यमों से दी जाएगी। धनराशि रूपये 10001/- से रूपये 100000/- तक अनुदान वाले यन्त्रों की टोकन मनी की धनराशि रूपये 2500/- तथा रूपये 100000/- से अधिक अनुदान वाले यन्त्रों की टोकन मनी की धनराशि रूपये 5000/- होगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय उप कृषि निदेशक, बदायूँ में संपर्क कर सकते हैं।