Homeमुरादाबादटीएमयू ग्रेविटास स्पोर्ट्स में बीडीएस इंटर्न्स का जलवा

टीएमयू ग्रेविटास स्पोर्ट्स में बीडीएस इंटर्न्स का जलवा

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से ग्रेविटास-3.0 में क्रिकेट, बास्केटबाल, वालीबाल, बैडमिंटन, खो-खो, रंगोली, अंत्याक्षरी, रिले दौड़, 200 मीटर और 100 मीटर दौड़ में बीडीएस, एमडीएस और इंटर्न्स की टीमों ने बहाया खूब पसीना

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से ग्रेविटास-3.0 की स्पोटर्स प्रतियोगिताओं में बीडीएस इंटर्न्स की टीम- रीगल राजपूताना का जलवा रहा। रीगल राजपूताना ने बॉस्केटबाल के ब्वायज़ एंड गर्ल्स, बॉलीवाल गर्ल्स, बैडमिंटन डबल्स के मुकाबलों में प्रतिद्वंदी टीम को धूल चटाई। एमडीएस की टीम- शान-ए-खालसा ने क्रिकेट और बैडमिंटन सिंगल्स की दो प्रतियोगिताएं अपनी झोली में डाली। बीडीएस थर्ड ईयर की टीम- डेशिंग डैक्कन ने वालीबाल ब्वायज़, जबकि बीडीएस फर्स्ट ईयर की टीम- राइजिंग सूर्यवंशी ने बैडमिंटन की मिक्स डबल्स में जीत दर्ज की। फैकल्टीज़ और स्टुडेंट्स के बीच 12 ओवर के फ्रेंडली क्रिकेट मैच में फैकल्टीज़ की टीम ने 06 विकेट से आसान जीत दर्ज की। स्टुडेंट्स की ओर से दिए 100 रनों के लक्ष्य को फैकल्टीज़ ने 09 ओवर में ही आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। इसके अलावा खो-खो, रंगोली, अंत्याक्षरी, रिले दौड़, 200 मीटर और 100 मीटर दौड़ की प्रतियोगिताएं भी हुईं। ग्रेविटास- 3.0 का फ्रेशर्स पार्टी के संग समापन 25 फरवरी को होगा, जबकि 24 फरवरी को कल्चरल नाइट में बीडीएस और एमडीएस के भावी डॉक्टर्स अपना जलवा बिखेरेंगे। प्रतियोगिताओं में वाइस प्रिंसिपल डॉ. अंकिता जैन, डॉ. डीएस गुप्ता, डॉ. उपेन्द्र मलिक, डॉ. शलभ मेहरोत्रा आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। डेंटल फैकल्टीज़- डॉ. सौभाग्य अग्रवाल, डॉ. नकुल चौधरी, डॉ. अंजलि शर्मा, डॉ. जैनुअल आब्दीन ने प्रतियोगिताओं में रेफरी और एम्पायर की भूमिका निभाई।
क्रिकेट के रोमांचक फाइनल मुकाबले में एमडीएस की टीम- शान-ए-खालसा ने बीडीएस थर्ड ईयर की टीम- डेशिंग डैक्कन को 06 रनों से मात दी। डेशिंग डैक्कन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी को चुना। शान-ए-खालसा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 06 विकेट खोकर 132 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ कर दिया। 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डेशिंग डैक्कन 03 विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी। शान-ए-खालसा की ओर बल्लेबाज डॉ. शुभम मिश्रा ने 40 गेंदों में 65 रन बनाए। डॉ. मिश्रा ने अपनी पारी में दो छक्के और आठ चौके जडे और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। बैडमिंटन मिक्स डबल्स में राइजिंग सूर्यवंशी ने शान-ए-खालसा को 21-17 और 21-19 से मात दी। बैडमिंटन सिंगल्स के मुकाबले में शान-ए-खालसा ने राइजिंग सूर्यवंशी को 21-18 और 21-15 से पराजित किया। बॉस्केटबाल ब्वायज़ में रीगल राजपूताना ने राइजिंग सूर्यवंशी को 56-07 बॉस्केटबाल गर्ल्स में डेशिंग डैक्कन को 22-00 से करारी शिकस्त दी। वालीबाल के ब्वायज़ मुकाबले में डेशिंग डैक्कन ने बीडीएस सेकेंड ईयर की टीम- रायल बंगाल को 21-18 और 21-19 से मात दी। खो-खो में रीगल राजपूताना, अंत्याक्षरी में डेशिंग डैक्कन और रंगोली में बीडीएस फोर्थ ईयर की टीम- माइटी मराठा विजेता रही। 100 मीटर ब्वायज़ दौड़ में रीगल राजपूताना के चंकी गुप्ता, जबकि 100 मीटर गर्ल्स दौड़ में डेशिंग डैक्कन की कुलसुम ने बाजी मारी। 200 मीटर ब्वायज़ दौड़ में रीगल राजपूताना के आदित्य चौधरी और गर्ल्स में माइटी मराठा की यूकेन के. फोम अव्वल रहीं। गर्ल्स की रिले दौड़ में रीगल राजपूताना और ब्वायज़ की रिले दौड़ में रायल बंगाल टीम विजेता रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments