बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अटल बिहारी वाजपेई सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में गत माह में दिये गये निर्देशों की अनुपालन राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में की गयी प्रवर्तन कार्यवाही, जागरूकता कार्यक्रमों एवं मार्गों पर कराये गये सुरक्षात्मक कार्यों की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी बदायूॅ द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 530बी पर ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षात्म कार्य कराने, अवैध कट को बन्द कराने के निर्देश दिये गये।
डीएम ने ए0आर0टी0ओ0 एवं एन0एच0ए0आई0 के साइट इंजी0 को संयुक्त निरीक्षण कर दुर्घटना स्थल का चिन्हांकन करते हुए उक्त पर सुरक्षात्मक कार्य कराने के निर्देश दिये। माह जनवरी में हुई दुर्घटनाओं स्थलों पर आवश्यक प्रवर्तन कार्यवाही एवं सुधारात्मक कार्य कराने के निर्देश दिये गये। परिवहन विभाग की मद में 03 लाख रूपये ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षात्मक कार्य कराने हेतु प्राप्त हुए हैं, उक्त धनराशि लो0नि0वि0 को हस्तांतरित करते हुए दुर्घटना सम्भावित स्थल का चिन्हांकन कर कार्य कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में विशेष तौर पर स्कूली बच्चों के आवागमन में प्रयुक्त वाहनों की सुरक्षा के सम्बन्ध में विशेष चर्चा की गयी। अध्यक्ष महोदया द्वारा परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस बदायूँ को बच्चों के परिवहन में प्रयुक्त वाहनों में ओवरलोडिंग करने तथा असुरक्षित संचालन के विरूद्ध कठोर प्रवर्तन कार्यवाही करने एवं शहर के आबादी भाग में छोटे वाहनों से बच्चों को लाने ले जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले विशेष तौर पर हेलमेट का प्रयोग न करने एवं सीट बैल्ट न लगाने वालों के विरूद्ध विशेष चैकिंग अभियान प्रत्येक थाना स्तर पर चलाने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), सहायक सम्भागीय अधिकारी (प्रवर्तन), अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड/निर्माण खण्ड, सहायक अभियन्ता, प्रा0ख0,लो0नि0वि0, बदायूॅ, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, यातायात निरीक्षक-बदायूॅ, साइट इंजी0 एन0एच0ए0आई, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारीगण एवं व्यापार मण्डल, बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि तथा अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।