वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेगा, पार्टी का शीर्ष नेतृत्व
बदायूं। भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी व जिला सह-चुनाव अधिकारी आशीष शाक्य ने बताया कि 16 मार्च दिन रविवार को दोपहर में भाजपा कार्यालय पर संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई है। जिसमें जिलाध्यक्ष पद के उम्मीदवार हेतु हुए संगठनात्मक चुनाव का परिणाम जिला चुनाव अधिकारी व पूर्व कैबिनेट मंत्री उ०प्र० सरकार श्री सुरेश राणा द्वारा किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
आशीष शाक्य ने कहा 16 मार्च को जिलाध्यक्ष घोषणा कार्यक्रम में लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश चुनाव अधिकारी महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह जुड़ेंगे। संगठनात्मक बैठक की तैयारियां तेजी से शुरू कर दी गई हैं।